09 DECTUESDAY2025 2:30:56 AM
Nari

मरीज देखते-देखते डॉक्टर को आया Heart Attack, पुरुषों में हार्ट फेल्योर के लक्षण पढ़ें

  • Edited By Monika,
  • Updated: 18 Nov, 2025 06:02 PM
मरीज देखते-देखते डॉक्टर को आया Heart Attack, पुरुषों में हार्ट फेल्योर के लक्षण पढ़ें

नारी डेस्क : नीलगिरि सब-डिविजन में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें 55 वर्षीय स्त्री रोग विशेषज्ञ की ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई। घटना के समय डॉक्टर मरीजों को देख रहे थे, तभी उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ गई।

जानें कैसे आया हार्ट अटैक,

सुबह करीब 8 बजे डॉक्टर अस्पताल पहुंचे और ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ। थोड़ी देर बाद वह वॉशरूम गए, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आए। जब स्टाफ ने उनकी तलाश की तो उन्हें वॉशरूम में बेहोश पाया। तुरंत जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

PunjabKesari

डॉक्टर की स्वास्थ्य पृष्ठभूमि

AIIMS के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख और उनके पुराने मित्र ने बताया कि डॉक्टर को पहले से ही हार्ट की समस्या थी। कुछ समय पहले उनकी बायपास सर्जरी हुई थी और वे नियमित दवाइयां ले रहे थे।

यें भी पढ़ें : Delhi Pollution: 400+ AQI में प्रेग्नेंट महिलाएं ये गलती बिलकुल ना करें, भ्रूण की Growth नहीं होगी

हार्ट अटैक क्या है?

हार्ट अटैक एक गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है, जिसमें हार्ट तक खून की आपूर्ति अचानक रुक जाती है। यह आमतौर पर आर्टरीज में प्लाक या कोलेस्ट्रॉल के जमा होने के कारण होता है। डॉक्टरों के अनुसार, यह खतरा पुरुषों में अधिक देखा जाता है।

PunjabKesari

मर्दों में हार्ट फेल्योर के सामान्य लक्षण

कार्डियोलॉजिस्ट के अनुसार, पुरुष अक्सर शुरुआती लक्षणों को हल्के में लेते हैं और थकान, गैस या एसिडिटी समझकर अनदेखा कर देते हैं। लेकिन यह चूक जानलेवा साबित हो सकती है।

यें भी पढ़ें : फैशन पर हर महीने 9 करोड़ खर्च कर देती हैं जेफ बेजोस की पत्नी, जानें इतनी बड़ी रकम से क्या खरीदती हैं!

सावधान होने वाले मुख्य लक्षण

छाती में दबाव या भारीपन महसूस होना
सांस फूलना या सांस लेने में तकलीफ
अचानक पसीना आना
हाथ, कंधा या जबड़े तक फैलता हुआ दर्द
ये संकेत किसी भी पुरुष में हार्ट फेल्योर का शुरुआती चेतावनी संकेत हो सकते हैं। समय पर इलाज मिलने से जान बच सकती है।

Related News