24 NOVSUNDAY2024 2:42:51 PM
Nari

Tie and Dye ट्रैंड से घर को दें कलरफुल लुक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 27 Mar, 2021 02:26 PM
Tie and Dye ट्रैंड से घर को दें कलरफुल लुक

90 दशक का कलरफुल इको-फ्रेंडली फैशन टाई एंड डाई (Tie & Dye) एक बार फिर ट्रैंड में है। सिर्फ कपड़ों में ही नहीं बल्कि होम डेकोरेशन की आइटम्स के लिए भी लोग इस कलरफुल प्रिंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुशन कवर, बैडशीट, सोफा सेट, पर्दे क्रोकरी में भी इस प्रिंट को खूब पसंद किया जा रहा है।

PunjabKesari

टाई एंड डाई की एक ऐसी पुरानी विधि है, जिसमें अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। डिजाइन्स की बात करें तो इसमें स्ट्राइप्स, पोल्का डॉट, घुमावदार, रोसेट्स व क्रमपल्ड काफी पसंद किए जाते हैं।

PunjabKesari

यहां हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप भी इस खूबसूरत प्रिंट को अपनी डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते हैं।

PunjabKesari

फ्लॉवर वॉस में भी दिखाएं टाई एंड डाई का चार्म

PunjabKesari

नई कुर्सी या सोफे खरीदने की सोच रहे हैं तो आप उनमें भी टाई एंड डाई प्रिंट चुन सकते हैं।

PunjabKesari

बेडशीट के लिए भी चुनें कलरफुल प्रिटं

PunjabKesari

टाई-एंड डाई क्राकरी से दें किचन को अट्रेक्टिव लुक

PunjabKesari

टाई एंड डाई प्रिंट कार्पेट भी बढ़ाएंगे घर की शोभा

PunjabKesari

दीवारों को कलरफुल लुक देने के लिए भी आप इस प्रिंट को चुन सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News