27 DECFRIDAY2024 12:51:48 AM
Nari

जैकी समेत इन 9 स्टार्स पर माॅडल ने लगाया था रेप का आरोप, अब जान से मारने की मिल रही धमकी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 13 Jul, 2021 12:40 PM
जैकी समेत इन 9 स्टार्स पर माॅडल ने लगाया था रेप का आरोप, अब जान से मारने की मिल रही धमकी

बीते कुछ महीनों पहले मुंबई की एक माॅडल अपर्णा ने बाॅलीवुड एक्टर जैकी भगनानी समेत 9 लोगों पर रेप और छोड़छाड़ का आरोप लगाया था। इनके खिलाफ माॅडल ने मुंबई पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। वहीं अब महिला का कहना है कि पुलिस ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। इसके साथ महिला ने बताया कि अब उसे जान से मारने ती धमकी दी जा रही है। 

PunjabKesari

दरअसल, माॅडल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ स्क्रीनशाॅट शेयर किए हैं। जिसे उन्होंने फेक अकाउंट बताया है। जिसे लेकर महिला ने कहा, 'आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर जान से मारने की धमकी दी है। मैंने सैंकड़ों फर्जी खातों को ब्लाॅक कर दिया है। कई खातों को रिपोर्ट भी किया है। मुझे अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना पड़ा। मैं 2 साल तक इंस्टाग्राम से दूर रही लेकिन इन लोगों ने गैंगकास्टिंग करना नहीं छोड़ा।' 

PunjabKesari

वह आगे कहती हैं, 'हाई प्रोफाइल लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के बाद मुझे भेजी जा रही जान से मारने की धमकी के बारे में जांच अधिकारी को बताया। उन्होंने मुझे नया केस दर्ज करवाने के लिए पास के पुलिस स्टेशन भेजा। मैं वहां नहीं गई क्योंकि पहला केस दर्ज करने में मुझे हफ्तों लग गए थे और अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।' 

 

 

बता दें पीड़िता ने क्वान एंटरटेनमेंट के फाउंडर अनिरबान ब्लाह, जैकी भगनानी, अजित ठाकुर कृष्ण कुमार, निखिल कामत, विष्णु वर्धान इंदुरी, शील गुप्ता और गुरुज्योत सिंह पर रेप और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। माॅडल ने आरोप लगाया था कि साल 2014 से 2018 के बीच में फोटोग्राफर कोलस्टन ज्युलियन ने माॅडलिंग में चांस दिलवाने के नाम पर उसके साथ रेप किया था। जबकि जैकी भगनानी ने उसके साथ बांद्रा में, निखिल कामत ने सांताक्रुज के फाइव स्टार होटल में और साल 2015 में शील गुप्ता ने अंधेरी की एक इमारत में उसके साथ छेड़छाड़ की थी।

Related News