23 NOVSATURDAY2024 5:54:33 AM
Nari

ड्राई स्किन की प्रॉब्लम दूर करेंगे ये घरेलू नुस्खें

  • Edited By neetu,
  • Updated: 03 Sep, 2020 04:52 PM
ड्राई स्किन की प्रॉब्लम दूर करेंगे ये घरेलू नुस्खें

मौसम के बदलने का असर हमारी स्किन पर सबसे पहले दिखाई देता है। जहां गर्मियों में ज्यादा धूप के चलते ऑयली व सनटैन की परेशानी का सामना करना पड़ता है,वहीं इस ठंड का मौसम आने से स्किन के ड्राई होने की परेशानी का सामना करा पड़ता है। इससे त्वचा खींची- खींची व बेजान नजर आने लगती है। ऐसे में ही अब मौसम में बदलाव आने से त्वचा में रूखापन आना शुरू हो गया है। अगर आपकी स्किन  भी ड्राई हो रही है तो आप इसके लिए अपने घर में आसानी से मिलने वाली चीजों को इस्तेमाल कर इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं। मगर उससे पहले जानते हैं त्वचा के ड्राई होने के पीछे का कारण...

nari,PunjabKesari

सही मात्रा में पानी न पीने से होती है ड्राई स्किन 

बात अगर स्किन के ड्राई होनेके पीछे के कारण की करें तो सबसे पहला कारण सही व भरपूर मात्रा में पानी न पीना माना जाता है। शरीर को जरूरतानुसार पानी मिलने से त्वचा रूखी- सूखी व बेजान होने लगती है। ऐसे में बहुत सी लड़कियों को स्किन में रेशैज, जलन, खुजली आदि की परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। अगर आप भी अपनी ड्राई स्किन से परेशान है तो सबसे पहले अपनी डेली रूटीन में बदलाव व सुधार लेकर आए। साथ हम आपको इससे बचने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं...

नीम का पानी

नीम की कुछ पत्तियों को नहाने के पानी में करीब 1 घंटा भिगो कर रख दें। तय समय के बाद उस पानी से नहाए। इससे आपकी ड्राई स्किन की परेशानी दूर होने के साथ स्किन एलर्जी, खुलजी व जलन से भी राहत मिलेगी। साथ ही चेहरा पिंपल फ्री हो साफ और ग्लोइंग नजर आएगा। 

nari,PunjabKesari

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में जरूरतानुसार गुलाब जल मिक्स कर चेहरे व गर्दन पर करीब 15-20 मिनट तक लगाए। उसके बाद इसे ताजे पानी से साफ कर लें। इस पैक से चेहरे की ड्राईनेस दूर हो नमी बरकरार रखने में मदद मिलेगी। साफ ही चेहरे पर नैचुरली ग्लो आएगा। 

nari,PunjabKesari

ग्लिसरीन व गुलाब जल

रूखी व बेजान त्वचा में नमी बरकरार रखने के लिए ग्लिसरीन व गुलाब जल काफी फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए गुलाब जल में कुछ बूंदे ग्लिसरीन की मिक्स कर सोने से पहले चेहरे पर कॉटन की मदद से लगाएं। इसे रातभर लगा रहने दें। सुबह ताजे पानी से चेहरे को धो लें। इससे स्किन से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा मिलने के साथ चेहरे की ड्राई स्किन की समस्या दूर होगी। 

मलाई 

थोड़ी सी मलाई से चेहरे की मसाज करने से भी ड्राई स्किन की समस्या दूर होने में मदद मिलती है। इससे चेहरे पर ग्लो आने में भी मदद मिलेगी।

Related News