26 DECTHURSDAY2024 11:53:56 PM
Nari

डैकोरेशन में भी यूज करें Floral Print, यहां से लीजिए ढेरों आइडिया

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 12 Mar, 2021 01:21 PM
डैकोरेशन में भी यूज करें Floral Print, यहां से लीजिए ढेरों आइडिया

गर्मियों के मौसम ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में लोगों को फ्लोरल प्रिंट खूब भाता है, फिर बात चाहे कपड़ों की हो या इंटीरियर की। फ्लोरल प्रिंट्स घर के इंटीरियर डेकोरेशन में भी खास जगह बनाए हुए हैं। दीवारों पर प्रिंटेड वॉलपेपर, बैडशीट, सोफा सेट व घर के अन्य साजो-सजावट के समान में फ्लोरल प्रिंट को पसंद किया जा रहा है।

PunjabKesari

चलिए यहां हम आपको फ्लोरल प्रिंट्स के लिए कुछ आइडियाज देते हैं, जिनसे आप समर डैकोरेशन के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

PunjabKesari

गर्मियों में हल्के रंगों वाले फ्लोरल प्रिंट्स पर्दे खूब पसंद किए जाते हैं। आप कॉटन स्टफ के कर्ट्न्स को दीवारों से रंग से मैच कर सकते हैं।

PunjabKesari

अब फ्लोरल प्रिंट्स के टॉपिक में फूलों की बात ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। फूल सिर्फ घर की खूबसूरती ही नहीं बनाते बल्कि इनकी खुशबू घर का वातावरण सुहावना और पॉजिटिव भी बनाती है।

PunjabKesari

हल्के रंगों वाली कलरफुल फ्लोरल प्रिंट बेडशीट ना सिर्फ देखने में अच्छी लगती है बल्कि इससे गर्मी का अहसास भी कम होता है।

PunjabKesari

गर्मियों में आप फर्नीचर व दीवारों के मैचिंग हल्के और फ्लोरल प्रिंटिड प्रिंट वाले कुशन कवर भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जो देखने में बहुत अच्छे लगते हैं।

PunjabKesari

फ्लोरल प्रिंट फर्नीचर से घर को दें डिफरेंट लुक।

PunjabKesari

गर्मी में घर को कूल-कूल लुक देने के लिए आप फ्लोरल प्रिंट वाले वॉलपेपर भी यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

किचन को भी दें फ्लोरल प्रिंट से डिफरेंट लुक।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News