22 DECSUNDAY2024 8:27:25 PM
Nari

मौनी के आगे फीकी पड़ी आलिया, उर्वशी-माधुरी ने भी ढाया कहर

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 16 Feb, 2020 12:25 PM
मौनी के आगे फीकी पड़ी आलिया, उर्वशी-माधुरी ने भी ढाया कहर

65वें एमेजॉन फिल्मफेयर अवार्ड 2020 का आयोजित किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार ये अवार्ड शो 60 साल में पहली बार मुंबई से बाहर गुवाहाटी में हो रहा है। जिसमें बाॅलीवुड की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं। सभी एक से बढ़कर एक डिजाइनर कपड़ों में नजर आएं। चलिए डालते हैं अवार्ड नाइट में पहुंचे सितारों की लुक पर एक नजर...

सई मांजरेकर सिल्वर रंग के गाऊन में बेहद gorgeous दिखाई दी।

PunjabKesari

गोल्डन रंग की साड़ी में वाणी कपूर तो मानो कहर ढहा रही थी।

PunjabKesari

हर बार की तरह इस बार भी माधुरी दीक्षित ने अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बना दिया।

PunjabKesari

बाॅलीवुड दीवा प्रनूतन बहल गोल्ड एंड शीमरी ड्रेस में पहुंची। ड्रेस की तरह उनका लुक भी काफी बोल्ड था।

PunjabKesari

आफ शोल्डर गाऊन में उर्वशी भी कुछ कम नहीं दिखीं।

PunjabKesari

डबल शेड गाऊन में आलिया भट्ट कुछ खास इंप्रेशन नहीं जमा पाई।

PunjabKesari

व्हाइट गाऊन में मौनी राॅय किसी प्रिंसेस से कम नहीं दिखीं।

PunjabKesari

इनके अलावा ओर भी कई सितारें अवार्ड नाइट में नजर आए। चलिए देखते हैं उनकी भी एक झलक...

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News