23 DECMONDAY2024 9:30:18 AM
Nari

तलाक के बाद एयरपोर्ट पर दिखी Esha Deol, लोग बोले - 'खुद की शादी टूटी है और...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 19 Feb, 2024 05:54 PM
तलाक के बाद एयरपोर्ट पर दिखी Esha Deol, लोग बोले - 'खुद की शादी टूटी है और...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की पहली शादी टूट चुकी है और वह पति भरत तख्तानी से तलाक लेने वाली हैं। शादी के 11 साल बाद कपल ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि दोनों मिलकर बेटियों की परवरिश करेंगे। ऐसे में तलाक की खबरों के बीच ईशा देओल आज पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं। हालांकि उन्हें देखकर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया है।

कैजुअल आउटफिट में दिखी ईशा 

लुक की बात करें तो इस दौरान ईशा ने व्हाइट क्रॉप टॉप, डेनिम जीन्स और हैट में दिखी। उन्होंने कैमरा को स्माइल करते हुए पोज दिए। हालांकि इस दौरान पैपराजी ने उनका हाल भी पूछा जिसका जवाब देते हुए ईशा ने कहा कि - 'मैं ठीक हूं आप लोग कैसे हो?' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

फैंस ने किया ट्रोल 

ईशा और भरत के तलाक की खबर सुनकर फैंस काफी शॉक्ड हुए हैं। एक समय में कपल को फैंस आइडिल मानते हैं। ऐसे में ईशा को देखते हुए लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि - 'डिवोर्स होके हुआ है फिर भी खुश है।' 

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि -  'जिनकी खुद की शादियां टूट रही हैं वो दूसरों की शादी में जा रही है।'

PunjabKesari

नहीं पता चली शादी टूटने की वजह 

हालांकि दोनों किस वजह से तलाक ले रहे हैं यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। न ही देओल परिवार ने इस तलाक पर अभी कोई रिएक्ट किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बेटी का घट टूटने के कारण धर्मेंद्र बहुत दुखी हैं वो नहीं चाहते थे ईशा और भरत का तलाक हो वो भरत को अपने बेटे की तरह मानते हैं लेकिन लगता है कि भरत ईशा ने अब अलग होने के फैसला ले लिया है। उनकी दो बेटियां राध्या और मिराया है।

PunjabKesari

Related News