22 DECSUNDAY2024 9:36:10 PM
Nari

'जब मैं उस पर करोड़ों रुपए बहा रहा था तब तो वो...', Rakhi Sawant के आरोपों पर एक्स-पति रितेश का पलटवार!

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 14 Jun, 2022 05:11 PM
'जब मैं उस पर करोड़ों रुपए बहा रहा था तब तो वो...', Rakhi Sawant के आरोपों पर एक्स-पति रितेश का पलटवार!

बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। राखी हाल में ही मुंबई के पुलिस स्टेशन पहुंची थी जहां उन्होंने अपने एक्स हसबैंड रितेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की और रोते हुए बताया कि उनकी इंस्टाग्राम आईडी, ईमेल आईडी, बैंक अकाउंट सब कुछ हैक कर लिया है। राखी ने यह भी कहा था कि उनके एक्स पति रितेश ने उन्हें बर्बाद करने की धमकी तक दी।

 'मैं उन पर करोड़ों रुपये बहा रहा था। उस वक्त वो पैसे लेने में राखी को कोई दिक्कत नहीं थी'

अब राखी सावंत के पति रितेश ने अपने पर लगे इल्जामों का जवाब दिया। एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रितेश ने कहा कि वो राखी के द्वारा लगाए गए इल्जामों का जवाब कानूनी तरीके से देंगे। अपने पर लगे इल्जामों पर रितेश ने इंटरव्यू में कहा,'मैं उनके आरोपों का जवाब कानूनी तरीके से दूंगा। सिचुएशन एकदम क्लियर है। मैं उन पर करोड़ों रुपये बहा रहा था। उस वक्त वो पैसे लेने में राखी को कोई दिक्कत नहीं थी। जब मैंने उन पर पैसे खर्च करने बंद कर दिए तो उन्होंने मुझ पर इस तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिए। क्या आपने कभी एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर रिलेशनशिप खत्म होते सुना या देखा है? भविष्य में वह मुझ पर और भी आरोप लगा सकती हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ritesh Raj (@ritesh.raj_singh)

रितेश ने राखी और उनके ब्वॉयफ्रेंड आदिल को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 'राखी कह सकती हैं कि वह और आदिल बिग बॉस के घर में जाएंगे। वही यह सब ड्रामा कर सकती हैं। मैं राखी से बहुत दूर अपनी लाइफ में खुश हूं। राखी ने मुझे जो इमोशनल तकलीफ दी है, मैं उससे दूर हूं। वह पिछले तीन साल से मेरा इस्तेमाल कर रही है। न तो उनके पास कार थी और न ही घर में बाकी चीजें। राखी के घर में जो भी चीजें हैं, वो सब मैंने उन्हें खरीदकर दी हैं। वह इतनी बेशर्म है कि घर में एक दूसरे मर्द को गैरकानूनी तरीके से रखा हुआ है और जो चीजें मैंने खरीदकर उसे दीं, उन्हें यूज कर रहा है।'

मेरी दोनों पत्नियों ने मेरा इस्तेमाल कियाःरितेश

रितेश के मुताबिक, उनकी पहली पत्नी ने जो उनके साथ किया वही राखी भी अब कर रही है। रितेश ने कहा, 'दोनों ही महिलाएं (राखी और स्निग्धा) उन मर्दों के साथ रह रही हैं, जिनके साथ वो रहना चाहती थीं। स्निग्धा दिल्ली में रह रही हैं और राखी मुंबई में रह रही हैं। दोनों ने मुझे लूट लिया। राखी ने मेरा शोषण किया। अब मैं लीगल ऐक्शन लूंगा और 498A के खिलाफ पीआईएल भी दायर करूंगा।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ritesh Raj (@ritesh.raj_singh)

बता दें कि राखी रितेश के साथ बिग बॉस के घर में पहुंची थी। जहां उन्होंने बताया था कि रितेश उनका पति है। इसी बीच रितेश की पहली पत्नी मीडिया के सामने आई थी और रितेश पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे।


 

Related News