13 MARTHURSDAY2025 11:56:24 PM
Nari

अरिजीत सिंह ने ब्रिटिश गायक काे करवाई बंगाल की सैर, जय-वीरू की तरह दोनों निकले स्कूटर पर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Feb, 2025 12:38 PM
अरिजीत सिंह ने ब्रिटिश गायक काे करवाई बंगाल की सैर, जय-वीरू की तरह दोनों निकले स्कूटर पर

नारी डेस्क: भारतीय गायक अरिजीत सिंह की सादगी से तो हर कोई वाकिफ है, वह महंगी कारों की बजाय अपने स्कूटर पर घुमना ज्यादा पसंद करते हैं। अब उन्हें ब्रिटिश गायक एड शीरन का भी साथ मिल गया है जो इन दिनों इंडिया टूर पर हैं। दोनों का स्कूटर पर घुमाने का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग अब तक कस बेस्ट वीडियो बता रहे हैं।

 


वायरल वीडियो में अरिजीत स्कूटी चला रहे हैं और उनके पीछे एड शीरन बैठे हुए हैं। शीरन बिना सिक्योरिटी के अरिजीत के साथ स्कूटर पर घूम रहे हैं और उसके बाद दोनों बोटिंग के लिए भी गए । दावा किश जा रहा है कि ये वीडियो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सिंह के गृहनगर जियागंज का है।  दोनों को देखकर अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की याद आ गई।

PunjabKesari

इस वीडियो पर खूब कमेंट देखने को मिल रहे हैं। एक्स पर एक यूर ने लिखा- "अगर यह अब तक का सबसे अच्छा वीडियो नहीं है तो मुझे नहीं पता कि क्या है (रोने और दिल वाले इमोजी)" । वहीं किसी ने लिखा- "एक फ्रेम में दो दिग्गज"। पिछले साल, शेरन लंदन में सिंह के संगीत कार्यक्रम के लिए मंच पर शामिल हुए, जहां उन्होंने ब्रिटिश गायक के लोकप्रिय प्रेम गीत "परफेक्ट" पर जमकर मस्ती की।शेप ऑफ यू", "गैलवे गर्ल" और "थिंकिंग आउट लाउड" जैसे गानों के लिए भी जाने जाने वाले शेरन ने 30 जनवरी को पुणे में भारत में अपना दौरा शुरू किया। वह 15 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में अपना ट्रेक समाप्त करेंगे। 

Related News