नारी डेस्क: शादी के बाद पहली लोहड़ी नवविवाहित जोड़े के लिए बहुत खास होती है। इस दिन की परंपराओं को सही तरीके से निभाना और कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। हालांकि कई बार लोग जान- अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसका खामियाजा उम्र भर भुगतना पड़ सकता है। चलिए जानते हैं शादी के बाद पहली लोहड़ी में किन गलतियाें को करने से बचना चाहिए।
परंपराओं को नजरअंदाज न करें
लोहड़ी के त्यौहार में कई परंपराएं और रीति-रिवाज होते हैं। इन परंपराओं का पालन करना इस दिन के महत्व को और बढ़ाता है। सुनिश्चित करें कि आप अपने परिवार के रीति-रिवाजों को समझें और उनका पालन करें।
तैयारी में लापरवाही न करें
पहली लोहड़ी के लिए विशेष तैयारियां की जाती हैं। इसमें सजावट, भोजन और लोहड़ी की पूजा शामिल होती है। इन तैयारियों में लापरवाही न करें और समय पर सब कुछ तैयार कर लें।
पारिवारिक सदस्यों की अनदेखी न करें
लोहड़ी एक ऐसा त्यौहार है, जिसे पूरे परिवार के साथ मनाया जाता है। पारिवारिक सदस्यों की अनदेखी न करें और उनके साथ इस दिन को खास बनाएं। सभी को इस उत्सव में शामिल करें और उनके साथ समय बिताएं।
इस रंग के कपड़े ना पहनें
लोहड़ी के दिन पारंपरिक पोशाक पहनना शुभ माना जाता है। महिलाएं साड़ी या सलवार सूट पहन सकती हैं, जबकि पुरुष कुर्ता-पायजामा या शेरवानी पहन सकते हैं। इस दिन काले कपड़े पहनने से बचना चाहिए इसे शुभ नहीं माना जाता है।
जूते-चप्पल पहनकर न करें परिक्रमा
लोहड़ी के दौरान आग की परिक्रमा करना एक महत्वपूर्ण रस्म है। इसे ध्यानपूर्वक करें और सभी नियमों का पालन करें। इस दिन अग्नि के चारों तरफ फेरे लेते हुए अपने जूते-चप्पल पहनकर परिक्रमा ना करें। माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में दुख और कष्ट बने रहते हैं।
पर्यावरण का ध्यान न भूलें
लोहड़ी के दौरान लकड़ियां जलाकर आग जलाई जाती है। इस प्रक्रिया में पर्यावरण का ध्यान रखना भी जरूरी है। कोशिश करें कि ज्यादा धुआं न हो और पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे। इस दिन नॉनवेज और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। कई लोग अनजाने में लोहड़ी पार्टी के दौरान नॉनवेज और शराब का सेवन कर लेते हैं, जो गलत होता है।