08 MAYWEDNESDAY2024 12:35:56 AM
Nari

प्रैग्नेंसी में भूलकर भी न करें 'कॉस्मेटिक' का इस्तेमाल!

  • Updated: 30 May, 2017 08:15 PM
प्रैग्नेंसी में भूलकर भी न करें 'कॉस्मेटिक' का इस्तेमाल!

पंजाब केसरी(पेरेंटिंग): प्रैग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपना खास ध्यान रखना पड़ता है। डॉक्टर प्रैग्नेंट महिला को कई चीजों से दूर रहने की सलाह देते है ताकि उनके बच्चे पर बुरा असर न हो। प्रैग्नेंसी के दौरान कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करने के लिए मना किया जाता है। दरअसल, कुछ कॉस्मेटिक्स में हानिकारक केमिकल्स पाए जाते है जोकि हार्मोंस पर बुरा असर डालते हैं। एेसे में प्रैग्नेंसी में कॉस्मेटिक्स से दूरी बना कर रखें।

- हेयर कलर
PunjabKesari
कई हेयर कलर में अमोनिया होता है, जो फेफड़ों और त्वचा को नुकसान पहुंचाता है। एेसे में अमोनिया फ्री हेयरकल यूज करें।

- नेल पॉलिश 
नेल पॉलिश में टॉल्यून नामक तत्व पाए जाते हैं जिससे कैंसर सैल्स पैदा होते है। एेसे में इसे खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें।

- हेयर रिमूवल क्रीम
हेयर रिमूवल क्रीम में थाई ग्लाइकोलिक एसिड होता है जोकि प्रैग्नेंट महिला के लिए हानिकारक हो सकता है। 

- प्रिस्क्रिप्शन क्रीम 
प्रिस्क्राइब किए गए ब्यूटी प्रॉडक्ट्स प्रैग्नेंट महिलाओं के लिए हानिकारक हो सकते है। प्रैग्नेंसी के दौरान हमेशा गायनेकोलॉजिस्ट की सलाह लेकर ही स्किन प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें।
 

Related News