22 NOVFRIDAY2024 11:19:55 AM
Nari

एल्युमीनियम के बरतन में भूलकर भी ना पकाएं ये चीजें, स्वाद के साथ सेहत पर पड़ता है असर

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 18 Jan, 2023 01:44 PM
एल्युमीनियम के बरतन में भूलकर भी ना पकाएं ये चीजें, स्वाद के साथ सेहत पर पड़ता है असर

टेस्टी खाने और अच्छी सेहत के लिए आप सब्जियों के फ्रेश होने से लेकर उसे पकाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तेल तक का खास ख्याल रखती हैं। बावजूद इसके क्या आप जानते हैं अनजाने में की गई आपकी छोटी से गलती परिवार के लिए बनाए गए आपके इस सेहत और टेस्ट के परफेक्ट कॉम्बिनेशन को खराब कर सकती है। एल्यूमीनियम के बर्तन एसिडिक फूड्स के साथ रिएक्ट करते हैं और ये मेटल के कण खाने में मिल जाते हैं, जिसके चलते एल्युमीनियम की मात्रा शरीर में बढ़ जाती है। आईए जानते हैं इसके बारे में...

टमाटर की ग्रेवी या सॉस

ऐसा इसलिए क्योंकि टमाटर एसिडिक नेचर का होता है और अगर एल्युमीनियम में इसे ज्यादा देर पकाया जाए तो इसके स्वाद पर असर होता है।

PunjabKesari

सिरका और उससे जुड़ी डिशेज

सिरका भी एल्युमीनियम से बहुत ज्यादा रिएक्ट करता है। सिरका और उससे जुड़ी डिशेज एल्युमीनियम में रखना सही नहीं माना जाता है।

PunjabKesari

रेड मीट

पश्चिमी आहार में रेड मीट और प्रोसेस्ड मीट सबसे आम अम्लीय खाद्द पदार्थ हैं। यही कारण है कि रेड मीट को भी इस धातु के बर्तन में कभी न पकाएं। ये आपके लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है।

PunjabKesari

पैनकेक

पैनकेक बनाने के लिए सबसे अच्छे नॉन स्टिक कुकवेयर होते हैं। यह एल्युमीनियम पैन से ज्यादा सेफ होते हैं, इसलिए आपको पैनकेक इन बर्तनों में बनाना चाहिए।

PunjabKesari

स्टार्ची फूड्स

स्टार्ची फूड्स भी एसिडिक होते हैं और उन्हें एल्युमीनियम के पैन में पकाना आपके लिए नुकसादायक हो सकता है। यह मेटल को भी खराब कर सकता हैष इसलिए ऐसे फूड्स को इन पैन या अन्य बर्तनों में कुक न करें।


 

Related News