23 DECMONDAY2024 12:15:04 AM
Nari

#2BrutalMurders: ट्रैक हुई दिशा सालियान के बाॅयफ्रेंड की लोकेशन

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 20 Sep, 2020 11:09 AM
#2BrutalMurders: ट्रैक हुई दिशा सालियान के बाॅयफ्रेंड की लोकेशन

बाॅलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत के निधन की गुत्थी दिनों दिन उलझती जा रही है। वहीं सुशांत के निधन को उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत से भी जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि दिशा की मौत के कुछ दिन बाद ही सुशांत का निधन हो गया था। वहीं सुशांत केस को लेकर चल रही सीबीआई जांच के दौरान आए दिन दिशा सालियान आत्महत्या मामले से जुड़े कई राज सामने आ रहे हैं। 

PunjabKesari

इसी बीच खबर सामने आई है कि दिशा के बाॅयफ्रेंड रोहन राय की लोकेशन का पता चल गया है। एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक रोहन राय इस समय नागपुर में छिपा हुआ है। दिशा के बाॅयफ्रेंड की जैसी ही खबर लोगों को पता चली तो सोशल मीडिया पर #2BrutalMurders ट्रेंड करने लग पड़ा। लोगों का कहना है कि रोहन ही दिशा और सुशांत की मौत से जुड़े कनेक्शन से पर्दा उठा सकता है। 

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

बता दें दिशा सालियान ने 8 जून की रात को 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी थी। जिस समय दिशा ने आत्महत्या की तब रोहन राय उनके घर पर ही मौजूद थे। वहीं दिशा की मौत के कुछ दिनों बाद यानि 14 जून को सुशांत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे।

Related News