23 DECMONDAY2024 2:32:41 PM
Nari

नहीं रहे फिल्म 'धूम' के डायरेक्टर Sanjay Gadhvi, हार्ट अटैक के कारण हुआ निधन

  • Edited By palak,
  • Updated: 19 Nov, 2023 01:18 PM
नहीं रहे फिल्म 'धूम' के डायरेक्टर Sanjay Gadhvi, हार्ट अटैक के कारण हुआ निधन

बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। 'धूम' और 'धूम 2' जैसी सूपरहिट फिल्मों के निर्देशक संजय गढ़वी का आज निधन हो गया है। उनकी उम्र महज 57 साल थी। उनका निधन आज सुबह 08:45 पर घर में चाय पीते हुआ है। वह चाय पीते हुए अचानक से जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। संजय गढ़वी अंधेरी के इलाके की उसी बिल्डिंग ग्रीन एकर्स में रहते थे जहां श्रीदेवी रहती थी। बोनी कपूर पिछले साल से उसी बिल्डिंग में नहीं रह रहे हैं परंतु संजय के पड़ोसियों ने एबीपी न्यूज से पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी मौत आज सुबह हुई है।

अस्पताल में है शव 

घर में बेहोश होने के बाद निर्देशक को तुरंत ही अंधेरी के कोकिलाबेन धीरुबाई अंबानी अस्पताल में ले जाया गया परंतु उन्हें वहां पर मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल उनका शव अस्पताल में ही है। 

PunjabKesari

इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

वहीं अगर संजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2000 फिल्म 'तेरे लिए' से डॉयरेक्टोरियल डेब्यू किया था हालांकि फिल्म नोटिस में नहीं आई थी। पहले इस फिल्म का नाम 'तू ही बता था' जिसमें अर्जुन रामपाल और रवीना टंडन लीड रोल में थे हालांकि कम बजट के कारण फिल्म रुक गई थी। संजय को पहली बार फेम 2004 में मिला था उन्होंने एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धूम' डायरेक्ट की थी। फिल्म 'धूम' में अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा, जान अब्राहम, ईशा देओल और रिमी सेन जैसे स्टार्स  नजर आए थे और यह फिल्म सूपरहिट रही थी। 

PunjabKesari

'धूम' के अलावा इन फिल्मों को भी कर चुके हैं डॉयरेक्ट 

संजय ने 'धूम 2', 'मेरे यार की शादी है' और इमरान खान स्टारर फिल्म 'किडनैप' को भी डायरेक्ट किया है। इसके अलावा 2012 में उन्होंने अजब गजब लव डायरेक्ट की थी। फिल्म 'ऑपरेशन परिंदे' को भी उन्होंने ही डॉयरेक्ट किया है। यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी। 

PunjabKesari

Related News