23 DECMONDAY2024 1:20:33 AM
Nari

घर में लग गया है बच्चों के पुराने कपड़ों का ढेर? तो इसे रियूज कर सजाएं अपना आशियाना

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 24 Oct, 2024 04:02 PM
घर में लग गया है बच्चों के पुराने कपड़ों का ढेर? तो इसे रियूज कर सजाएं अपना आशियाना

नारी डेस्क: अगर आपका घर बच्चों के पुराने कपड़ों से भरा पड़ा है और समझ नहीं आ रहा है इसका क्या करें तो हम आपका काम आसान कर सकते हैं। बच्चों के पुराने कपड़ों का उपयोग घर की अन्य चीजों में करके आप न केवल उन्हें दोबारा उपयोग में ला सकते हैं, बल्कि अपने घर को सजाने और व्यवस्थित रखने में भी मदद कर सकते हैं। यहां कुछ सरल और रचनात्मक तरीके दिए गए हैं, जिनसे आप बच्चों के पुराने कपड़ों का उपयोग घर के लिए कर सकते हैं:

PunjabKesari

तकिए के कवर और कुशन बनाएं

 बच्चों के पुराने टी-शर्ट या ड्रेस से आप सुंदर तकिए के कवर या कुशन बना सकते हैं। खासकर अगर कपड़ों में कोई प्यारा प्रिंट या पैटर्न हो, तो यह आपके घर की सजावट में चार चांद लगा देगा।

PunjabKesari

सजावटी बैनर

अगर आपके पास रंग-बिरंगे और डिजाइनर कपड़े हैं, तो आप उन्हें छोटे-छोटे त्रिकोण या अन्य आकारों में काटकर बैनर या गारलैंड बना सकते हैं। यह आपके घर की दीवारों को सजाने का एक सुंदर और इको-फ्रेंडली तरीका हो सकता है।

PunjabKesari

टॉय बैग्स और स्टोरेज पाउच

बच्चों के पुराने कपड़ों से छोटे-छोटे बैग्स या पाउच बनाएं, जिनमें आप बच्चों के खिलौने, स्टेशनरी, या अन्य छोटी-छोटी चीजें स्टोर कर सकते हैं। इससे चीजें व्यवस्थित रहेंगी और बच्चों के कमरे में सफाई बनी रहेगी।

PunjabKesari

फ्रेम में सजावटी आर्ट बनाएं

अगर आपके पास कोई खास पुरानी ड्रेस या कपड़ा है जो आपके दिल के करीब है, तो उसे फ्रेम में सजावटी आर्ट पीस के रूप में दीवार पर टांग सकते हैं। यह एक खास यादगार और अनूठी सजावट होगी।

PunjabKesari

बच्चों के खिलौने बनाएं

पुराने कपड़ों से आप घर पर सॉफ्ट टॉयज बना सकते हैं। उदाहरण के लिए, पुराने कपड़ों का उपयोग करके गुड़िया या छोटे तकिये जैसे खिलौने बना सकते हैं जिन्हें बच्चे खेल में इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

वॉल ऑर्गनाइज़र

पुराने कपड़ों से एक हैंगिंग वॉल ऑर्गनाइज़र बना सकते हैं जिसमें आप बच्चों की छोटी-छोटी चीजें, जैसे किताबें, स्टेशनरी, या छोटे खिलौने रख सकते हैं। इसे दीवार पर टांगकर जगह बचाई जा सकती है।

 

 

Related News