13 OCTSUNDAY2024 4:14:30 PM
Nari

आंखों के नीचे से Dark Circles करने है दूर तो आथिया शेट्टी का ये DIY Mask आएगा काम

  • Edited By palak,
  • Updated: 09 May, 2023 12:25 PM
आंखों के नीचे से Dark Circles करने है दूर तो आथिया शेट्टी का ये DIY Mask आएगा काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने ड्रेसिंग सेंस और कभी एक्टिंग के कारण वो ट्रोल हो ही जाती हैं। लेकिन इन सब बातों से अलग उनकी ब्यूटी रुटीन फैंस को काफी आकर्षित करती है। एक्ट्रेस आए दिन अपनी ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट फैंस के साथ भी शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा आथिया अपनी आंखों के नीचे होने वाले डॉर्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए इस होममेड पैक का इस्तेमाल करती हैं। अगर आपकी आंखों के नीचे भी डॉर्क सर्कल हैं तो आप एक्ट्रेस का यह पैक इस्तेमाल कर सकते हैं...

कॉफी के आइस क्यूब्स करती हैं इस्तेमाल 

आथिया अपनी आंखों से नीचे डॉर्क सर्कल दूर करने के लिए कॉफी और बर्फ से तैयार आइसक्यूब्स इस्तेमाल करती हैं। कॉफी में पाए जाने वाले एंटीइंफ्लेमेटरी गुण आंखों के नीचे सूजन दूर करने में मदद करते हैं। इसके अलावा आंखों के डॉर्क सर्कल दूर करने के लिए भी यह क्यूब्स काफी फायदेमंद मानी जाती हैं। इन क्यूब्स को लगाने से आपकी आंखें काफी रिलैक्स महसूस करती हैं जिससे आपको नींद भी काफी अच्छी आती है। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

सामग्री 

कॉफी - 2 टेबलस्पून
गर्म पानी - 1 कप 
आइस क्यूब्स - 4-5

ऐसे करें इस्तेमाल 

. सबसे पहले आप कॉफी को गर्म पानी में मिलाएं। 
. इसके बाद इस मिश्रण को ठंडा होने दें। 
. मिश्रण को ठंडा होने के बाद इन्हें क्यूब्स पर लगाएं। 
. क्यूब्स को आंखों के नीचे रखें और कुछ देर के लिए रहने दें। 
. 10-15 मिनट तक आंखों के नीचे रखें और इसके बाद आंखें धो लें। 

PunjabKesari

नियमित इस्तेमाल से समस्या से काफी राहत मिलेगी। 

खूब पीती हैं पानी 

इसके अलावा आलिया नियमित रुप से पानी का सेवन करती हैं। स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आलिया इसे अपनी रुटीन का हिस्सा मानती हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी नानी उन्हें बार-बार पानी-पीने के लिए टोका करती थी जिससे उन्हें डेली पानी पीने की आदत पड़ गई। इसके अलावा आथिया नारियल पानी भी जरुरी पीती हैं। 

PunjabKesari

Related News