06 DECSATURDAY2025 12:06:05 AM
Nari

जानवर आए कोरोना के निशाने पर, अमेरिका के चिड़ियाघर की बाघिन कोरोना पॉजीटिव

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 06 Apr, 2020 01:11 PM
जानवर आए कोरोना के निशाने पर, अमेरिका के चिड़ियाघर की बाघिन कोरोना पॉजीटिव

कोरोना वायरस जहां छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अपनी चपेट में ले रहा है वहीं इस वायरस ने जानवरों को भी नही छोड़ा है। हाल ही में अमेरिका के न्यूयार्क के ब्रोन्कस चिड़िया घर की बाघिन कोरोना संक्रमित पाई गई है।

एक बार फिर दहाडऩे को तैयार है बाघिन ...
खबरों की माने तो बाघिन को हल्का जुखाम था जिसके बाद जब उसका टेस्ट किया गया तो वो कोरोना पॉजीटिव पाई गई। इतना ही नही इस बाघिन के अन्य परिवार वालों में भी सामान्य लक्ष्ण पाए गए है जिसके कारण उन पर निगरानी रखी जा रही है। चिड़िया घर के मुताबिक बाघिन में कोरोना कर्मचारी द्वारा आया है।

पार्क में घूमने के दौरान बाघिन के ...

कोरोना की स्थिति दिन प्रतिदिन पूरे विश्व में खराब होती जा रही है भारत में इसके मामले चार हजार से पार हो गए है।

Related News