22 DECSUNDAY2024 9:12:51 PM
Nari

Trend Alert! बोरिंग Hairbun को कलरफुल Flower से दें डिफरेंट लुक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 20 Sep, 2021 02:07 PM
Trend Alert! बोरिंग Hairbun को कलरफुल Flower से दें डिफरेंट लुक

शादियों के लिए ब्राइडल हेयरबन अब बोरिंग हेयर स्टाइल नहीं रहे। स्टाइलिंग के साथ-साथ एक्सेसरीज के साथ अब ब्राइडल Hairbun पसंदीदा हेयरस्टाइल में से एक है, जिसे दुल्हनें अपने 'वेडिंग डे' के लिए चुनती हैं। खासतौर पर फ्लोरल बन हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में हैं, जिसके लिए कलरफुल फूलों से हेयरस्टाइल को पारंपरिक लुक दिया जाता है।

PunjabKesari

ऐसे में हम भी आपको भारतीय बन हेयरस्टाइल से लेकर फ्लोरल बन हेयरस्टाइल के फैंसी फ्लोरल वर्जन तक, कुछ आइडियाज दिखाएंगे, जिनसे आप अपने वेडिंग डे के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं कलरफुल फ्लोरल हेयरबन के कुछ लेटेस्ट आइडियाज...

PunjabKesari

अगर आप इंडियन के साथ फैंसी लुक चाहती हैं तो मोंगरे के साथ गुलाब या दूसरें फूलों को मिक्स करके लगाएं।

PunjabKesari

अपने पसंदीदा रंग-बिरंगे फूलों से सजाएं हेयरबन।

PunjabKesari

पेस्टल रंगों से हेयरबन को दें यूनिक लुक।

PunjabKesari

अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो हेयरबन के लिए गुलाब और लैवेंडर कॉम्बिनेशन के फूल चुन सकती हैं।

PunjabKesari

दुल्हन अपनी शादी के लिए गुलाबी और सफेद पंखुड़ी वाले फूलों से भी बन को खूबसूरत बना सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप ज्यादा कलफुल लुक नहीं चाहती तो सिंगल मोंगरे के फूलों से भी हेयरबन बनवा सकती हैं।

PunjabKesari

इंद्रधनुषी रंग के फूल भी आपके हेयरबन को यूनिक लुक देंगे।

PunjabKesari

यूनिकॉर्न कलरफुल फूलों से हेयरबन को दें डिफरेंट लुक।

PunjabKesari

मिक्स फ्लावर हेयरबन उन दुल्हनों के लिए परफेक्ट है जो मॉर्डन लुक चाहती हैं।

PunjabKesari

Related News