24 APRWEDNESDAY2024 6:42:30 PM
Nari

कोरोना वैक्सीन के ब्रांड एम्बेसडर बने सोनू सूद, पंजाब के CM ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 12 Apr, 2021 11:02 AM
कोरोना वैक्सीन के ब्रांड एम्बेसडर बने सोनू सूद, पंजाब के CM ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल कोरोना से संक्रमित लोगों के मामले कई ज्यादा बढ़ गए हैं। इस बीच पंजाब की राज्य सरकार कोरोना वैक्सीन अभियान पर जोर दे रही है। वहीं अब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद को कोरोना वैक्सीन कैंपेन का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। 

PunjabKesari

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अभिनेता सोनू सूद #Covid19 टीकाकरण अभियान के ब्रांड एंबेसडर होंगे। हमारे अभियान को समर्थन देने के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं और हर पंजाबी तक इस अभियान को पहुंचाने और सभी से जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की अपील करता हूं।'

 

 

कोरोना वैक्सीन कैंपेन के ब्रांड एम्बेस्डर बनने पर सोनू सूद ने कहा, 'यह अभियान एक सम्मान का हिस्सा है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर किसी का जल्द से जल्द टीकाकरण हो जाए। हम दोनों मिलकर हर परिवार को कल के लिए सुरक्षित करेंगे।' 

PunjabKesari

बता दें बीती 11 अप्रैल को पंजाब के मुख्यमंत्री से एक्टर सोनू सूद ने उनके निवास स्थल पर मुलाकात की थी। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए प्रेरित करने के लिए सोनू सूद जैसा कोई दूसरा रोल माॅडल नहीं हो सकता। पंजाब में लोगों के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर शंका और डर देखने को मिल रहा है।

Related News