27 DECFRIDAY2024 10:45:25 PM
Nari

फेस कट के हिसाब से ही चुनें ज्वेलरी, खूबसूरती में लगेगा चार चांद

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 03 Jul, 2024 04:11 PM
फेस कट के हिसाब से ही चुनें ज्वेलरी, खूबसूरती में लगेगा चार चांद

नारी डेस्क: ज्वेलरी महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने में बेहद मददगार होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप अपने चेहरे के आकार के अनुसार ज्वेलरी चुनते हैं, तो इससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। कान के आभूषण और हार के डिजाइन ऐसे होने चाहिए जो आपकी जॉ लाइन और चेहरे की लंबाई के अनुरूप हो। चलिए इसी के साथ जानते हैं इसके बारे में खास-

गोल चेहरा

गोल चेहरे वाली महिलाओं को ऐसे आभूषण पहनने चाहिए, जो उनके चेहरे को थोड़ा लंबा आकार का दर्शाए। नैरो शैंडेलियर और टियर ड्रॉप इयररिंग्स (लंबी लटकन वाली बालियां) पहननी चाहिए।

PunjabKesari

रेक्टेंग्युलर चेहरा

रेक्टेंग्युलर (आयताकार) चेहरे के आकार वाली महिलाओं को गोल बटन ईयररिंग्स पहननी चाहिए। डेंटी ईयररिंग (छोटे टॉप्स या छोटी बालियां) भी ऐसी महिलाओं पर जंचती हैं।

PunjabKesari

ओवल शेप

अंडाकार यानी ओवल शेप चेहरे वाली महिलाएं कई तरह के प्रयोग कर सकती हैं, इस आकार वाली महिलाएं बड़े झुमके और बड़ी बालिया पहन सकती हैं, जो इन पर खूब खिलेगा।

PunjabKesari

चौकोर आकार 

स्क्वेयर (चौकोर) आकार के चेहरे वाली महिलाओं को बहुत बड़े और भड़कीले ईयररिंग पहनने से बचना चाहिए, वे लांग ड्राप्स, उनके चेहरे को लंबा दिखाने वाले नैरो ईयररिंग, गोल बाले पहन सकती हैं, जिसेस उनकी जॉ लाइन सही रूप में नजर आए।

PunjabKesari

ट्राएंगल फेस शेप 

ट्राएंगल शेप के चेहरे वाली महिलाएं आसानी से दिल के आकार या पान के पत्ते के आकार वाले झुमके, ईयरकफ्स पहन सकती हैं। गले के हार के रूप में वे कई लेयर वाले या सिंगल चेन पहन सकती है। वी लाइन वाले हार ज्यादा अच्छे लगेंगे।

PunjabKesari

Related News