हर साल वुमन डे 8 मार्च को मनाया जाता है। इस मौके पर आप अपने घर की महिलाओं को स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ खास बनाकर सरप्राइज कर सकते हैं। खास दिन पर कुछ मीठा तो बनता ही है। आप चॉकलेट कप केक से अपने घर में महिलाओं को स्पेशल फील करवा सकते हैं। चलिए आपको फटाफट इसकी रेसिपी बताते हैं।
चॉकलेट कप केक बनाने की सामग्री
मैद- 4 चम्मच
शुगर पाउडर यानि चीनी- 3 चम्मच
कोको पाउडर- 1 स्पून
बेकिंग पाउडर- ¼ स्पून
मीठा सोडा पाउडर- 2 चुटकी
बटर या ऑयल - 1 चम्मच
थोड़ा सा गाढ़ा दूध
चॉकलेट कप केक बनाने की विधि
1. कप केक तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मैदा, चीनी पाउडर, कोको पाउडर, बटर, बेकिंग पाउडर और सोड़ा अच्छी तरह से मिला लें।
2. अब सारे सामान को दूध डालते हुए अच्छी तरह से मिक्स करते हुए एक स्मूद बैटर बनाकर तैयार कर लें।
3. तैयार बैटर को कप केक के मोल्ड में या किसी बड़े कप में डालकर माइक्रोवेव में रख दें।
4. आपको सिर्फ 1 मिनट के लिए ही माइक्रोवेव को नॉर्मल मोड पर चलाना है।
5. माइक्रोवेव को बंद करके एक टूथ पिक से चेक कर लें, अगर टूथपिक पर केक नहीं चिपक नहीं रहा तो समझो केक बन चुका है।
6. स्वाद बढ़ाने के लिए कप केक पर चॉकलेट सीरप या पिघली हुई चॉकलेट भी लगा सकते हैं। आपका कप केक तैयार है।