बॉलीवुड एक्टर्स आए दिन किसी न किसी अवॉर्ड शो अटेंड करने पहुंचे होते हैं। ऐसे ही बीती शाम बीटाउन हस्तियां ग्राजिया मिलेनियल अवार्ड्स अटेंड करने पहुंची जहां सभी एक्ट्रेस का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिला लेकिन अवॉर्ड सेरेमनी का सारा लाइमलाइट उर्फी जावेद ले गयी। उर्फी ने ऐसी ड्रेस पहनी जिसके कारण वह सुर्खियों में बन गई हैं।
उर्फी जावेद उन्होंने पीकॉक ग्रीन शेड देने वाली प्लेन साड़ी के साथ गोल्डन कलर का खुद से तैयार किया टॉप जो पहना था। हाई बन और डॉर्क मेकअप के साथ अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट किया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_56_550776045urofi.jpg)
दिशा पाटनी भी इवेंट में हॉट अंदाज में नजर आई। उन्होंने पिंक कलर की स्लिट ड्रेस पहनी थी जिसमें वह अपना फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आई। ओपन हेयर्स और डॉर्क मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट किया था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_57_139370849disha.jpg)
अदिति राव हैदरी ने वन शोल्डर फ्लेयर्ड शरारा स्टाइल जंपसूट कैरी किया था। बालों को बांधकर, कानों में छोटी-छोटी बालियां और हाथों में बैंग्लस पहन उन्होंने अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट किया था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_57_592825347adtii.jpg)
जन्नत जुबैर ने ऑरेंज कलर ने फ्रिंज गाउन पहना। बालों को बांधकर और मिनिमल मेकअप में वह काफी सुंदर दिख रही थी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_58_083294672janat.jpg)
श्रिया सरन ने ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। बालों को खुला रख और डार्क मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_58_181264725sriya.jpg)
फातिमा सना शेख वाइट शॉर्ट ड्रेस में नजर आई। मैचिंग हई हील्स और बालों को खुला छोड़ उन्होंने अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट किया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_00_044903499fatima.jpg)
सई मांजरेकर शाइनी जंपसूट में नजर आई। कानों में लॉन्ग ईयररिंग्स और बालों को खुला छोड़ उन्होंने अपने लुक में चार-चांद लगाए।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_00_228810412sai.jpg)
अवार्डस शो में तेजस्वी प्रकाश ब्लू ऑवरसाइज्ड पैंट सूट में दिखी नजर आई। कानों में ग्रीन ईयररिंग्स और डार्क मेकअप के साथ उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_00_151310092tejasswi.jpg)
सनी लिओनी इवेंट में नजर आई। ब्लैक कलर की इंडो वेस्टर्न ड्रेस मैचिंग नेकपीस, बालों में हाई बन और डॉर्क मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_02_139481756sunny-leone.jpg)
भूमि पडनेकर ने इवेंट के लिए ब्लैक शॉर्ट ड्रेस कैरी की थी। बालों को खुला छोड़ उन्होंने अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट किया था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_02_231826083nhumi.jpg)
वहीं सान्या मल्हौत्रा इवेंट में ब्लैक व्हाइट पेंट सूट में नजर आई। उनका लुक सबसे हटके था जो फैंस ने काफी पसंद किया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_02_312156588samnya.jpg)
दिया मिर्जा ने इवेंट के लिए ब्लैक कलर का वन शॉल्डर गाउन, कानों में लॉन्ग ईयररिंग्स और बालों को बांधकर अपना लुक कंप्लीट किया था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_02_456689452dia-mirja.jpg)
नुसरत भरुचा ने इवेंट में ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। कानों में सिल्वर ईयररिंग्स, डॉर्क मेकअप और बालों का बन बनाकर एक्ट्रेस ने अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट किया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_02_548248499nsuhrat.jpg)