22 DECSUNDAY2024 7:31:00 PM
Nari

बेघर होते ही एजाज पर फिर भड़कीं कविता कौशिक, बोलीं- वह प्यार नहीं, चमचे चाहता है

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 05 Nov, 2020 04:32 PM
बेघर होते ही एजाज पर फिर भड़कीं कविता कौशिक, बोलीं- वह प्यार नहीं, चमचे चाहता है

इस बार बिग बॉस सीजन 14 को लोगों का चाहे उतना प्यार न मिल रहा हो लेकिन इस शो में फैंस को लड़ाई, प्यार और इमोशन्स सब कुछ देखने को मिल रहे हैं। कुछ दिनों पहले बिग बॉस में 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की घर में एंट्री हुई जिसके बाद फैंस इस शो को देखने के लिए और उत्सुक हो गए। घर में एंट्री लेते ही कविता ने सबका दिल जीत लिया लेकिन वह एक ही हफ्ते बाद घर से बेघर हो गईं।

PunjabKesari

घर में एंट्री लेने से पहले फैंस को लगा था कि कविता और एजाज की खूब जमेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। घर में आते ही फैंस को 2 दिन बाद कविता और एजाज की लड़ाई देखने को मिली। इसके बाद वीकेंड के वार में भी कविता ने एजाज के लिए बहुत कुछ कहा वहीं कविता का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। 

आपको यहां मेन्यूपुलेटिव होकर रहना पड़ता है: कविता 

घर से बाहर आते ही एक वेबसाट के साथ बातचीत में कविता ने एजाज पर एक बार फिर गुस्सा जाहिर किया और कहा ,' कहीं न कहीं, मुझे पता था कि मैं एक ऐसी इंसान हूं जो दिल से सोचती है। मैं बहुत वास्तविक हूं लेकिन बात जब उस घर में रहने की आती है तो आपको बहुत गणना, सतर्क और यहां तक ​​कि मेन्यूपुलेटिव होकर रहना पड़ता है। जब आप गुस्से में कुछ बोलते हैं तो आपके मुंह से निकला एक शब्द, एक वाक्य के पूरे अर्थ को बदल देता है।'

मेरी बात तोड़-मरोड़कर दिखाई गई : कविता 

PunjabKesari

कविता ने आगे कहा ,' मैं तो हैरान हूं कि मेरी लड़ाई को इतना तोड़ मोड़कर दिखाया गया। जो बात मैं फैंस के साथ करना चाहती थी वह तो उन तक पहुंची ही नहीं। मैं बस ये बात बताना चाहती थी कि एजाज को दोस्तों और प्यार की जरूरत नहीं है। वह जो चाहता है, वह है चमचे। उसे प्यार नहीं चमचे चाहिए।'

मुझे सतर्क रहना चाहिए था  : कविता 

PunjabKesari

बातचीत में कविता ने आगे कहा ,' वह अपने खेल में लोगों का इस्तेमाल करता है और मुझे ठेस पहुंची। यही बात है जिसके कारण मेरी उससे लड़ाई हुई। मुझे सतर्क रहना चाहिए था और इन सब बातों को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए था।'

Related News