22 DECSUNDAY2024 4:52:59 PM
Nari

अदिति के नाम में ही नहीं अंदाज में भी झलकती है Royalty, सबूत है उनकी ये 10 Look

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 28 Oct, 2020 01:44 PM
अदिति के नाम में ही नहीं अंदाज में भी झलकती है Royalty, सबूत है उनकी ये 10 Look

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी राजा-महाराजा के परिवार से ताल्लुक रखती हैं, इस बात को तो सभी जानते हैं लेकिन उन्होंने शाही फैमिली से होने के बावजूद भी मायानगरी में अपनी पहचान बनाई। अदिति का ना सिर्फ नाम और रूतबा शाही बल्कि उनके ड्रेसिंग सेंस में भी नवाबों की झलक दिखती हैं, यहीं वजह है कि डिजाइनर्स भी अपनी रॉयल ड्रेस के लिए अदिति राव हैदरी को चूज करते हैं, ऐसे कई फैशन शो है जिनमें अदिति कई फेमस डिजाइनर्स की रॉयल कलेक्शन के लिए रैंप पर उतर चुकी हैं। वो ना सिर्फ रैंपवॉक शाही अंदाज में दिखती हैं बल्कि वो ऑफ स्क्रीन भी ऐसे आउटफिट्स में नजर आ ही जाती हैं जिनमें उनके रॉयल लुक की झलक दिखती है। अगर आप भी रॉयल दिखने की शौकीन हैं तो अदिति की ड्रेसेज पर नजर डाल सकती है... 

PunjabKesari

अदिति के पास हैवी लहंगों से लेकर अनारकली, साड़ी की ढेरो कलेक्शन हैं, खास बात है कि फेस्टिव सीजन भी चल रहा है, ऐसे में हैवी आउटफिट पहने अच्छे भी लगते है, अगर आपके भी किसी रिश्तेदार के घर कोई फंक्शन या वेडिंग हैं तो आप अदिति की इन ट्रेडीशनल ड्रेसेज पर नजर डाल सकती हैं जो आपकी भी प्रिंसेस जैसी लुक देंगी। 

PunjabKesari

पर्पल हैवी इम्ब्रॉयडर्ड लहंगे में अदिति 

PunjabKesari

ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी में अदिति का रॉयल अंदाज 

PunjabKesari

ब्लश पिंक केप स्टाइल लहंगे में एक्ट्रेस 

PunjabKesari

गोल्डन लहंगा विद क्रॉप टॉप ड्रेस में अदिति का शाही लुक 

PunjabKesari

प्लेन सूट के साथ फ्लोरल दुपट्टे में अदिति 

PunjabKesari

बनारसी फैब्रिक अंगरखा स्टाइल अनारकली सूट में एक्ट्रेस 

PunjabKesari

गोल्डन गोट्टा वर्क अनारकली सूट में अदिति 

PunjabKesari

प्लाजो विद पेंप्लम स्टाइल कुर्ती में शाही अंदाज 

PunjabKesari

सिल्प प्लाजो के साथ अनारकली लॉन्ग अनारकली स्टाइल कुर्ती में अदिति 

PunjabKesari

बनारसी लहंगे के साथ अदिति ने पहना प्लेन ब्लैक ब्लाउज और शाही अंदाज में कैरी किया दुपट्टा

Related News