26 APRFRIDAY2024 7:30:46 PM
Nari

प्रेग्नेंसी किट का इस्तेमाल करने से पहले जान लें कुछ जरूरी बातें

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 02 Aug, 2018 11:17 AM
प्रेग्नेंसी किट का इस्तेमाल करने से पहले जान लें कुछ जरूरी बातें

शादी के बाद जब लड़की को पहली बार मां बनने के संकेतों का पता चलता है तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता। हर कोई चाहता है कि डॉक्टर के पास जाने से पहले एक बार घर पर ही प्रेग्नेसी टेस्ट खुद ही कर लिया जाए। इसके लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है ताकि पॉजीटिव रिजल्ट का सही-सही पता लगाया जा सके। 


मॉर्निंग यूरिन का इस्तेमाल करें
प्रेग्नेंसी की पता लगाने के लिए किट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि सुबह उठने का बाद का पहला यूरिन इसके लिए बैस्ट है। इसमें मौजूद हॉर्मोंस सजेस्ट करका है कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं। 


किट पर दिए निर्देश करें फॉलो
घर पर टेस्ट करने के लिए आपको किट पर लिखे निर्देशों और सुझावों को पूरी तरह से फॉलो करना पड़ेगा। इसमें किसी तरह की लापरवाही या गलती से आपको सही पता नहीं चलेगा। 


समय का रखें ख्याल
प्रेग्नेंसी टेस्ट करते वक्त सही समय को नोट करना बहुत जरूरी है। जल्दबाजी में टेस्ट का सही परिणाम सामने नहीं आता। 


न करें समय से पहले टेस्ट 
पीरियड्स मिस होने के 2-3 दिन बाद ही प्रेग्नेंसी का टेस्ट न करें। इसके लिए 7-8 दिन का इंतजार करें। इससे पहले नेगेटिव रिजल्ट मिल सकते हैं। 

Related News