25 NOVMONDAY2024 2:43:36 PM
Nari

खूबसूरती में चारचांद लगा देंगे शहनाज हुसैन के ये ब्यूटी टिप्स

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 01 Aug, 2024 03:28 PM
खूबसूरती में चारचांद लगा देंगे शहनाज हुसैन के ये ब्यूटी टिप्स

नारी डेस्क: शहनाज हुसैन की खूबसूरती और त्वचा की देखभाल के टिप्स को अपनाकर आप भी अपनी त्वचा और बालों को बेहतरीन बना सकती हैं। पानी पीने से लेकर सही स्किन केयर और बालों की देखभाल तक, उनके सुझाव आपकी सुंदरता को निखार सकते हैं। आइए जानते हैं शहनाज हुसैन के आसान और असरदार टिप्स जो आपकी सुंदरता को चमकदार बनाएंगे।

खूब पिएं पानी

पिम्पल्स या ड्राईनेस की समस्या से बचने के लिए दिन में तीन लीटर पानी पिएं। इससे शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और त्वचा स्वस्थ रहती है। 

PunjabKesari

स्किन केयर जरूरी

अपनी त्वचा की सुबह और शाम को देखभाल करें। नियमित रूप से मॉश्चराइज, स्क्रब और क्लीन करें। सनस्क्रीन लगाना न भूलें, खासकर 15 या उससे अधिक एसपीएफ वाला। यह त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है और त्वचा को स्वस्थ रखता है। 

बालों को प्राकृतिक रूप से सूखने दें

बाल धोने के बाद उन्हें ड्रायर से सुखाने से बचें। बालों को तौलिए से हल्के से लपेटें ताकि पानी सोख लिया जाए। 

तरबूज का जूस प्रयोग करें

तरबूज का जूस एक बेहतरीन स्किन टोनर है जो त्वचा को ठंडक और नमी प्रदान करता है। इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें।

PunjabKesari 

कूलिंग मास्क

खीरे का रस, पावडर वाला दूध और अंडे के सफेद भाग से मास्क बनाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं, सूखने पर पानी से धो लें। 

ऑइली स्किन के लिए मास्क

मुल्‍तानी मिट्टी और गुलाब जल का पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद पानी से धो लें। 

टी बैग का प्रयोग

गर्म पानी में टी बैग डालें और ठंडा होने पर आंखों पर आई पैड की तरह रखें। 

रूखे बालों के लिए

पानी और क्रीमी हेयर कंडीशनर को मिक्स कर स्प्रे बॉटल में भरें। इसे बालों पर स्प्रे करें और कंघी से फैलाएं। 

PunjabKesari

आई मेकअप

दिन में आई पेंसिल का इस्तेमाल करें या ब्राउन या ग्रे आई शैडो से पलकों को लाइन करें। मस्कारा की एक या दो कोट्स लगाएं ताकि आंखें गहरी और चमकदार दिखें।

Related News