22 NOVFRIDAY2024 11:59:05 AM
Nari

Pimples हो या Wrinkles, स्किन की हर परेशानी दूर करेगी Ice

  • Edited By Kirti,
  • Updated: 25 May, 2023 11:41 AM
Pimples हो या Wrinkles, स्किन की हर परेशानी दूर करेगी Ice

आजकल हर कोई चाहता है कि हमारी त्वचा सबसे अच्छी दिखे। जिसके चक्कर में लड़कियां तरह-तरह के ब्‍यूटी ट्रीटमेंट पर ढेर सारे पैसे खर्च करती है। लेकिन अब आपको इन ब्‍यूटी ट्रीटमेंट को चहरे पर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि खूबसूरत दिखने के लिए ब्‍यूटी प्रोडक्ट की जगह बर्फ का इस्तेमाल कर सकती है। इसे लगाने से आपकी स्किन हेल्दी हो जाएगी। तो चलिए जानते है इसे चेहरे पर लगाने के फायदे।

ग्लोइंग स्किन

स्किन की नेचुरल खूबसूरत के लिए आप बर्फ के टुकड़ों को नियमित रूप से चहरे पर रगड़े। जिससे एक तो आप इवन टोन और हेल्दी स्किन पा सकते है। दूसरा स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहेगा। ऐसा स्टाइल क्रेज डॉट कॉम का कहना है कि बर्फ रगड़ने से ब्लड वेसल्स में ब्लड फ्लो को कम करता है।

PunjabKesari

डार्क सर्कल्स को खत्म करें

चेहरे और आंखों के नीचे डार्क सर्कस की समस्या से परेशान है तो बर्फ को रोजाना चेहरे पर रगड़े। आप चाहे तो पानी में खीरे का जूस और गुलाब जल भी मिक्स कर सकते हैं।

 

PunjabKesari

पिंपल्स के लिए बेहतरीन इलाज

चेहरे पर पिंपल्स या मुंहासों की समस्या से परेशान हैं, तो चेहरे पर बर्फ के टुकड़े रगड़ने से आपको बहुत राहत मिलेगी। ये एक नेचुरल रेमेडी है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

PunjabKesari

रिंकल्स को दूर करने में सहायक 

बढ़ती उम्र और काम के स्ट्रेस की वजह से चेहरे पर रिंकल्स की समस्या काफी देखने को मिलती है। इसके लिए आप महंगी-महंगी क्रीम की जगह हर रोज अपने ब्यूटी रूटीन में बर्फ की सिकाई को शामिल करें।

PunjabKesari

एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में कारगर

दरअसल चेहरे पर हर रोज बर्फ रगड़ने से चेहरे के ऑयल पोर्स बंद हो जाते हैं। जिससे एक्स्ट्रा ऑयल प्रोड्यूस नहीं होता है और पिंपल्स की समस्या से छुटकारा मिलता है।

 

PunjabKesari

 

 

 

 

Related News