22 DECSUNDAY2024 11:33:45 AM
Nari

अब खतरों से खेलेंगे Asim Riaz, 5 साल बाद दोबारा करेंगे टीवी पर Comeback

  • Edited By palak,
  • Updated: 09 May, 2024 05:51 PM
अब खतरों से खेलेंगे Asim Riaz, 5 साल बाद दोबारा करेंगे टीवी पर Comeback

'बिग बॉस 13' से लोगों के दिलों में जगह बना चुके आसिम रियाज सुर्खियों में बने रहते हैं। भले ही आसिम ने टीवी की दुनिया ने दूरी बना ली थी लेकिन वह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। वहीं अब एक्टर को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो आसीम स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी से दोबारा से टीवी की दुनिया में कमबैक करने वाले हैं। इस शो में कंटेस्टेंट्स की लिस्ट फाइनल होने लगी है जिसमें आसिम का नाम सामने आया है। हालांकि बिग बॉस के बाद अब इस शो में उन्हें देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

खतरों से खेलेंगे आसिम 

इस बात की कंफर्मेशन खुद आसिम ने की है। एक्टर ने खुद बताया कि वह खतरों से खेलते हुए अब दिखेंगे। उन्होंने कहा कि वो अपने फैंस को अच्छा फील करवाना चाहते हैं। एक नामी बेवसाइट को दिए इंटरव्यू में आमि ने कहा कि - 'मैं इस चैलेंज को फेस करने और अपनी लिमिट्स को टेस्ट करने के लिए बहुत ही एक्साइटेड हूं। मैं इंतजार नहीं कर सकता अपने फैंस को दिखाने के लिए की मैं क्या-क्या कर सकता हूं। मेरे पूरे करियर में उन्होंने हमेशा बिना किसी शर्त के प्यार दिया है।' 

PunjabKesari

फिटनेस फ्रीक हैं आसिम

आसिम बहुत फिटनेस फ्रीक भी हैं। वह रोज जिम और वर्कआउट करते हैं और एक्टर  हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देते हैं। बिग बॉस के बाद अब आसिम के करियर को खास उड़ान नहीं मिली। उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज ही किए थे। अब वो पांच साल के बाद खतरों के खिलाड़ी के जरिए कमबैक करने वाले हैं। 

PunjabKesari

ब्रेकअप को लेकर बटौरी सुर्खियां

आसिम ने कुछ समय पहले ही हिमांशी खुराना के साथ ब्रेकअप किया है। दोनों ने आपसी समझ के साथ धर्म की बात कहते हुए अलग होने का फैसला किया था। हालांकि दोनों के ब्रेकअप की खबर सुनकर फैंस को काफी झटका लगा था लेकिन आसिम ने ब्रेकअप का कारण बताते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा था कि - 'हां वास्तव में हम दोनों अपनी-अपनी धार्मिक मान्यताओं के लिए अपने प्यार और बलिदान देने के लिए सहमत हुए हैं। हम दोनों 30 प्लस हैं और हमें मैच्योर फैसला लेने का पूरा अधिकार है और हमने ऐसा ही किया।'

PunjabKesari

Related News