23 DECMONDAY2024 6:55:19 AM
Nari

बिजली के बढ़े हुए बिल को देख हैरान हुए अरशद, कहा- किडनी बेच दूंगा

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 06 Jul, 2020 06:00 PM
बिजली के बढ़े हुए बिल को देख हैरान हुए अरशद, कहा- किडनी बेच दूंगा

इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स बढ़ते बिजली के बिल से परेशान हैं। लगातार वो इस के निशाने पर आ रहे हैं। पहले जहां तापसी पन्नू इसका शिकार हुई वहीं अब इसका शिकार हुए हैं बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी। दरअसल अरशद को एक लाख रूपए के बिजली के बिल का झटका लगा है जिसके लिए उन्होंने कईं ट्वीटस भी किए और कंपनी वालों पर भी कईं सवाल उठाएं। 

PunjabKesari

कंपनी को कहा हाईवे रॉबर्र 

अरशद को जब पता चला कि उनके घर का बिल 1 लाख रूपए आया है तो उन्होंने कंपनी को हाईवे रॉबर्स कह दिया जिसके बाद उन्होंने अपना वो ट्वीट डिलीट कर दिया और फिर अगले ट्वीट में लिखा मेरी पेंटिंग खरीद लो, बिजली का बिल भरना है। अरशद ने मजाकिया अंदाज में एक कंमेट किया और लिखा दूसरे बिल के लिए मैं अपनी किडनी बेच दूंगा। 

वहीं फिर अपने बिल के लिए अरशद ने कंपनी वालो से कईं सवाल किए जिसका जवाब भी कंपनी ने दिया और उसके बाद अरशद ने भी एक ट्वीट किया और लिखा बिजली कंपनी ने फौरन मेरी समस्या का समाधान कर दिया गया है। उनसे महज संपर्क करने की जरूरत है। शुक्रिया।

Related News