22 DECSUNDAY2024 10:21:21 PM
Nari

अमिताभ ने दी लोगों को इस बात की खबर तो भड़क उठे सुशांत के फैंस, बोले- ढोंगी परिवार

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 30 Sep, 2020 01:46 PM
अमिताभ ने दी लोगों को इस बात की खबर तो भड़क उठे सुशांत के फैंस, बोले- ढोंगी परिवार

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों लोगों के निशाने पर लगातार आ रहे हैं। हाल ही में अमिताभ ने एक ऐसा ट्वीट किया कि लोगों ने उन्हें अच्छी खरी खोटी सुनाई। इतना ही नहीं लोगों ने तो बिग बी से यह तक कह डाला कि ,' आप का दिल सेल्फिश है इसे कौन लेगा।

PunjabKesari

ट्विटर पर दी अंग दान करने की खबर

PunjabKesari

दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया और फैंस को जानकारी देते हुए कहा ,' मैं ऑर्गन डोनर (Organ Donate) बनने की शपथ ले चुका हूं। मैंने यह ग्रीन रिबन इसकी पवित्रता के लिए पहना है। इस कैप्शन के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें वह हरा रिबन पहने दिखाई दे रहे हैं।'

अब भई अमिताभ के इस ट्वीट के बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए और लोगों का गुस्सा ऐसा बरसा कि आप भी सुन कर हैरान हो जाएंगे। यह देखिए लोगों के ट्वीट....

सुशांत के फैंस ने लगाई अच्छी क्लास

PunjabKesari

 किसी ने इस पर कहा,'अब ये दान तुमने गुप्त क्यों नहीं रखा? कोरोना के समय तो बोला था कि दान गुप्त होना चाहिए। इसका मतलब सीधा सा है कि तुमने कोरोना काल के लिए भी कोई दान नहीं किया है। वैसे पैसे के भूखे तेरे जैसों से कोई उम्मीद भी नहीं है। '

PunjabKesari

 तो किसी ने कहा ,'तेरा ऑरगन लेगा कौन? बीमार महानालयक...इस बॉलीवुड की थाली को बचा ले..जाएगी तेरी परी भी'

PunjabKesari

 एक ने कहा ,'प्लीज अपना दिल डोनेट न करें...यह बहुत ही सेल्फिश है'

PunjabKesari

 किसी ने कहा ,'बच्चन जी अब जया जी ने कोई बात नहीं की हाथरस रेप विक्टिम के लिए..क्या आपको ड्रग्स वालों की ही चिंता है?'

PunjabKesari

 एक यूजर ने तो अपना अच्छा गुस्सा निकाला और ट्वीट कर लिखा ,'मत लेना कोई इनके अंग भई...इनके जैसी आत्मा बन जाएगी..माफ करो माफ करो'

PunjabKesari

किसी ने कहा ' उसकी भी कोई कीमत ही लगाई होगी आपने.. ..वरना मुफ्त में तो आप ज्ञान तक न दें।'

PunjabKesari

एक ने कहा ,' सारे अंग तो जानवारों के है..उन्हें लेगा कौन..? अब जो डैमेज हो चुका है उसे कंट्रोल करने की कवायद है.....महानायक सिर्फ सोनू सूद है और कोई नहीं..ऐसा कोई सगा नहीं जिसे बच्चन परिवार ने न ठगा हो।'

PunjabKesari

सुशांत के एक फैन ने कहा  ,' मै यह इच्छा करता हूं कि काश आप ने यह प्रण सुशांत केस में भी लिया होता..शर्म आनी चाहिए आपको..अभी तक आपने सुशांत के न्याय के लिए एक भी ट्वीट नहीं किया है'

PunjabKesari

 एक ने कहा  ,' आपकी जुबान सिर्फ काम के लायक है लेकिन आप ने उसका भी सही ढंग से उपयोग नहीं किया। आप  सुशांत और दिशा के केस में एक भी बार नहीं बोले हैं।' 

PunjabKesari

 एक ने कहा  ,' ये तो ढोंगी परिवार है।'

PunjabKesari

अब भई जहां बच्चन साहब को लोगों ने इतना कुछ सुनाया वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इस काम के लिए उनकी सहारना की। आपको बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फैंस बिग बी को किसी न किसी बात से अपने निशाने पर ले ही लेते हैं। 
सुशांत के फैंस के मन में अभी भी इस बात का ही गुस्सा है कि बिग बी ने आखिर एक्टर के न्याय के लिए अभी तक कोई ट्वीट 
 क्यों नहीं किया।

आपकी इस पर क्या है राय हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें।

Related News