22 NOVFRIDAY2024 10:44:24 PM
Nari

Shelf Decor: घर के कोने-कोने को करें डैकोरेट, यहां से लें ढेरों आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 22 Sep, 2020 02:01 PM
Shelf Decor: घर के कोने-कोने को करें डैकोरेट, यहां से लें ढेरों आइडियाज

घर को सजाने के लिए लोग दीवारों या शेल्फ को ढेरों पेंटिंग्स, आर्ट पीस या डैकोरेटिव चीजों से भर देते हैं लेकिन इससे सिर्फ घर भरा-भरा लगता है। ऐसे में आज हम आपको घर सजाने के कुछ इनोवेटिव आइडियाज देंगे, जो ना सिर्फ आपको घर को अट्रैक्टिव दिखाएंगे बल्कि इससे लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। चलिए आज हम आपको डैकोरेशन के कुछ ऐसे आइडियाज देते हैं, जिससे आप भी अपने घर का मेकओवर कर सकते हैं।

PunjabKesari

अपनी अपनी शेल्फ पर सिर्फ फैमली फोटो फ्रेम ही नहीं बल्कि एंटीक चीजें भी डैकोरेट कर सकते हैं।

PunjabKesari

एंटीक चीजें लगाने के साथ आप उन्हें लाइट्स से हाइलाइट कर सकते हैं।

PunjabKesari

अक्सर लोग पूरे घर की सजावट करते हैं लेकिन सीढ़ियों के हिस्से को भूल जाते हैं लेकिन आप सीढ़ियों की दीवारों पर भी शेल्फ बनवाकर उसे डैकोरेट कर सकते हैं।

PunjabKesari

सीढ़ियो की शेल्फ को डैकोरेट करने के लिए आप फ्लावर पॉट या प्लांट लगा सकते हैं।

PunjabKesari

जब पूरा घर सजा रहे हैं तो भला किचन को सूना क्यों छोड़ दें। किचन की शेल्फ को सिर्फ सामान रखने के लिए ही नहीं बल्कि सजाव के लिए भी यूज करें।

PunjabKesari

अगर आप शेल्फ पर फोटो फ्रेम ही लगानान चाहते हैं तो उनके साथ कुछ ओर छोटी-छोटी डैकोरेटिव आइटम्स रख दें।

PunjabKesari

भला कोई सोच सकता है कि अलमारी सजावट के काम भी आ सकती है।

PunjabKesari

ज्यादा कुछ नहीं करना चाहते तो कोने की शेल्फ पर सिर्फ प्लांट लगा दें।

PunjabKesari

PunjabKesari

आप चाहे डेली यूज होने वाली चीजों को भी डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

आप सिर्फ एक आर्ट पीस से भी शेल्फ डैकोरेशन कर सकते हैं।

PunjabKesari

Related News