
घर को सजाने के लिए लोग दीवारों या शेल्फ को ढेरों पेंटिंग्स, आर्ट पीस या डैकोरेटिव चीजों से भर देते हैं लेकिन इससे सिर्फ घर भरा-भरा लगता है। ऐसे में आज हम आपको घर सजाने के कुछ इनोवेटिव आइडियाज देंगे, जो ना सिर्फ आपको घर को अट्रैक्टिव दिखाएंगे बल्कि इससे लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। चलिए आज हम आपको डैकोरेशन के कुछ ऐसे आइडियाज देते हैं, जिससे आप भी अपने घर का मेकओवर कर सकते हैं।

अपनी अपनी शेल्फ पर सिर्फ फैमली फोटो फ्रेम ही नहीं बल्कि एंटीक चीजें भी डैकोरेट कर सकते हैं।

एंटीक चीजें लगाने के साथ आप उन्हें लाइट्स से हाइलाइट कर सकते हैं।

अक्सर लोग पूरे घर की सजावट करते हैं लेकिन सीढ़ियों के हिस्से को भूल जाते हैं लेकिन आप सीढ़ियों की दीवारों पर भी शेल्फ बनवाकर उसे डैकोरेट कर सकते हैं।

सीढ़ियो की शेल्फ को डैकोरेट करने के लिए आप फ्लावर पॉट या प्लांट लगा सकते हैं।

जब पूरा घर सजा रहे हैं तो भला किचन को सूना क्यों छोड़ दें। किचन की शेल्फ को सिर्फ सामान रखने के लिए ही नहीं बल्कि सजाव के लिए भी यूज करें।

अगर आप शेल्फ पर फोटो फ्रेम ही लगानान चाहते हैं तो उनके साथ कुछ ओर छोटी-छोटी डैकोरेटिव आइटम्स रख दें।

भला कोई सोच सकता है कि अलमारी सजावट के काम भी आ सकती है।

ज्यादा कुछ नहीं करना चाहते तो कोने की शेल्फ पर सिर्फ प्लांट लगा दें।


आप चाहे डेली यूज होने वाली चीजों को भी डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप सिर्फ एक आर्ट पीस से भी शेल्फ डैकोरेशन कर सकते हैं।
