22 DECSUNDAY2024 12:02:53 PM
Nari

चूड़े की जगह आलिया ने पहनी हीरे की bangles , कपूर परिवार के इस रिवाज को नहीं किया पूरा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Apr, 2022 10:52 AM
चूड़े की जगह आलिया ने पहनी हीरे की bangles , कपूर परिवार के इस रिवाज को नहीं किया पूरा

दुल्हन बनने से पहले हर एक लड़की मिसेज कपूर के ब्राइडल लुक को देखना पसंद जरुर करेगी। हम बात कर रहे हैं हाल ही में दुल्हन बनी आलिया भट्ट की, जिन्होंने अपने लुक से एक नया Trend सेट कर दिया है।आलिया  ने अपने स्पेशल डे में मेकअप को ज्यादा Importance नहीं दी और इसी बात ने उन्हे सबसे अलग बना दिया।

PunjabKesari

वैसे तो आलिया ने कपूर परिवार के सभी रिती रिवाज को फॉलो किया लेकिन एक सेरेमनी को वह पूरा नहीं कर पाई। पंजाबी वेडिंग में सबसे अहम माने जाने वाली चूड़ा सेरेमनी आलिया- रणबीर की शादी  में नहीं की गई। चूड़े की जगह उन्होंने हीरे की बैंग्लस और लाल चूड‍़ियां पहनी थी।

PunjabKesari


चूड़ा सेरेमनी ना करने की वजह आलिया का हॉलीवुड डेब्यू बताया जा रहा है। दरअसल पंजाबी रिती रिवाज के अनुसार चूड़ा सेरेमनी होने के बाद दुल्हन को कम से कम 40 दिन तक उसे पहनकर रखना होता है।  फिल्म की शूटिंग के दौरान चूड़ा पहनना संभव नहीं था, इसलिए इस सेरेमनी को ना करना ही ठीक समझा गया।

PunjabKesari
अपनी  हाथ से रंगी हुई आइवरी कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनकर रणबीर की दुल्हनिया बनी थी। इसके साथ एक्ट्रेस ने एक हाथ से बुने हुए कढ़ाईदार कपड़े का घूंघट लिया था। सब्यसाची के इस डिजाइनर साड़ी के साथ उन्होंने  नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और एक माथा पट्टी कैरी की थी।

PunjabKesari

Related News