15 JANWEDNESDAY2025 5:11:45 PM
Nari

आराध्या की इस कमी से डरती थी ऐश्वर्या राय, तभी पैप्स को देखकर पकड़ लेती है बेटी का हाथ

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 15 Jan, 2025 02:11 PM
आराध्या की इस कमी से डरती थी ऐश्वर्या राय, तभी पैप्स को देखकर पकड़ लेती है बेटी का हाथ

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन किसी ना किसी वजहों से लाइमलाइट बटोर ही लेती हैं। ब्यूटी क्वीन के साथ- साथ उनकी बेटी के भी खूब चर्चे रहते हैं। क्याेंकि ऐश्वर्या आराध्या को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं और वह हमेशा उसे अपने साथ ही रखती हैं। हालांकि कई बार इसके चलते उन्हें लोगों की बातें भी सुननी पड़ती है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी काे लेकर बेहद बड़ी बात बताई है, जिसके बारे में पहले किसी को मालूल नहीं था।

PunjabKesari
जिन लोगों को इस बात से ऐतराज है कि ऐश्वर्या हमेशा अपनी बेटी का हाथ पकड़कर चलती है तो उन्हें बता दें कि आराध्या पैप्स को देखकर डर जाती थी, इसी कारण उन्हें मां की सहारे की जरूरत पड़ती थी। ऐश्वर्या राय ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि शुरुआत में आराध्या बच्चन पैप्स को देखकर डर जाती थीं। खुद  एक्ट्रेस भी समझ नहीं पाती थी कि  इन चीजों को कैसे हैंडल करें, लेकिन धीरे- धीरे सब ठीक हो गया।

PunjabKesari
ऐश्वर्या के मुताबिक पैप्स को हैंडल के बारे में उन्होंने अपनी बेटी को  बताया कि जब आपके आगे पीछे ये चीजें होती तो आपको अपनी कार में आकर बैठ जाना चाहिए।  ऐश्वर्या कहती हैं कि मैं आराध्या को सब कुछ बड़े ही मजेदार अंदाज में सिखाती हैं जिससे की उसे कुछ अजीब ना लगे। वह कहती हैं कि कई बार कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देख वह भी घबरा जाती हैं लेकिन फिर भी मैं कहती हूं की नॉर्मल रहो और हर पल को एंजॉय करो। बाहर चाहें जो कुछ भी हो लेकिन उसका प्रभाव आप पर नहीं पड़ना चाहिए।

PunjabKesari
एक्ट्रेस का कहना है कि आराध्या भी समझदारी के साथ पैप्स को हैंडल करती हैं और उनके अंदर से ये डर खत्म हो चुका है। याद हो कि कुछ दिन पहले मां-बेटी जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची तो जहां आराध्या पपाराजी के सामने मस्ती करने लगीं और उछलने लगीं। ये देख ऐश्वर्या सहम गईं। वो अपनी बेटी से पूछने लगती हैं कि क्या किसी ने धक्का मारा? उन्होंने फौरन अपनी बेटी का हाथ थाम लिया, इससे पता चलता है कि वह आराध्या को लेकर कितनी प्रोटेक्टिव हैं। 

Related News