22 DECSUNDAY2024 10:02:06 PM
Nari

क्या हो गया है करीना कपूर को?... नाइट सूट के बाद अब बाथरोब पहन घर से बाहर निकली बेबो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Mar, 2022 03:29 PM
क्या हो गया है करीना कपूर को?... नाइट सूट के बाद अब बाथरोब पहन घर से बाहर निकली बेबो

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की एक तरफ जहां जबरदस्त फैन फोलोइंग है वहीं दूसरी तरफ उनको निशान पर लेने वालों की भी कमी नहीं है। अब एक बार फिर वह अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में आ गई है, जिसके चलते यूजर्स उन्हे जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

PunjabKesari
दरअसल  मालदीव में छुट्टियां मनाने के बाद करीना वर्क मोड में नजर आ रही है। काम के लिए घर से बाहर निकली करीना के लुक को देखका हर कोई हैरान रह गया। दरसअल वह  सफेद रंग का बाथरोब पहनकर ही  पैपराजी के सामने आ गई। 

PunjabKesari

शेड्स पहनी करीना ने इस दौरान हाथ में अपना ब्लैक कॉफी जार थाम रखा था। वैसे तो उनका यह अंदाज काफी स्टाइलिश था, लेकिन कुछ लोग बाथरोब को लेकर बेबो को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने पूछा कि- करीना को इतनी भी क्या जल्दी थी कि वह ऐसे कपड़े पहनकर बाहर आ गई। 

PunjabKesari
इससे पहले  करीना और करिश्मा एयरपोर्ट पर नाइट सूट में नजर आई थी, जिसे लेकर भी लोगों ने उनके खूब मजे लिए थे। यूजर्स करीना और करिश्मा को देखकर कह रहे थे  कि लगता है दोनों ही बहनें बेड से उठकर सीधा एयरपोर्ट आ गईं। 
 

Related News