28 APRSUNDAY2024 9:28:50 AM
Nari

अंडा लगाने के बाद ऐसे रखें बालों का ख्याल, नहीं होगा कोई नुकसान

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 24 May, 2021 11:23 AM
अंडा लगाने के बाद ऐसे रखें बालों का ख्याल, नहीं होगा कोई नुकसान

सिल्की, स्मूद और शाइनी बनाने के लिए बहुत-सी लड़कियां बालों में अंडा लगाती है। प्रोटीन, बायोटिन और फोलेट से भरपूर अंडा बालों को जड़ों से रिपेयर करता है और उन्हें पोषण देता है। इसके अलावा यह बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम भी करता है लेकिन गर्मियों में अंडा लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि अंडा लगाने के बाद बालों से उसकी तेज गंध नहीं जाती। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि बालों में अंडा कैसे, कब और किस तरह लगाना चाहिए।

बालों में अंडा लगाने का सही तरीका

ध्यान रखें कि कभी भी बालों पर सीधा अंडा ना लगाएं बल्कि उसमें कोई भी चूज जैसे मेहंदी, दूध, दही, एलोवेरा, आंवला, केला आदि मिला लें। इसके साथ ही अंडे लगाते समय बालों में कंघी करती रहें ताकि वो बालों में आसानी से फैल जाए।

अंडा हेयर मास्‍क लगाने के बाद इन बातों का रखें ख्याल

1. ध्यान रखें कि कभी भी बालों में 30 से 40 मिनट से ज्यादा अंडा ना लगाएं और ना ही उसे सूखने दें।
2. अंडा लगाने के बाद बालों को कवर भी ना करें।
3. कभी भी अंडा हेयर पैक लगाने के बाद धूप में ना जाएं। गर्ममी से बालों में ही अंडा पकने लगता है, जिससे उसे निकालना मुश्किल हो जाएगा।
4. पैक निकालने के बाद बालों में ड्रायर ना करें।
5. मास्क धोने के बाद बालों में तेल लगाने की गलती भी ना करें क्योंकि इससे बदबू लॉक हो सकती है।

अंडे से बाल धोने के बाद भी नहीं जाती बदबू तो क्या करें?

अंडे से बाल धोने के बाद भी उसकी बदबू ना जाए तो हेयर सिरम लगा लें। इसके अलावा गुलाबजल व नींबू का रस मिक्‍स करके बालों में लगाएं। इससे बाल खराब भी नहीं होंगे और अंडे की बदबू भी निकल जाएगी।

कैसे करें बालों को साफ?

1. अंडा अच्छी तरह धोने के लिए हमेशा गर्म या गुनगुने पानी का इस्तेमाल। साथ ही पानी में शैंपू मिलाकर कम से कम 3 बार बाल धोएं।
2. बालों धोते समय पानी में नींबू का रस मिला लें। इससे अंडे की गंध भी कम होगी और वो आसानी से निकल भी जाएगा। 
3. बाल धोने के बाद एसेंशियल ऑयल्‍स लगाने से भी इसकी महक आना कम हो जाएगी। 

कितनी बार लगाएं अंडा

ध्यान रखें कि महीने में 1-2 बार ही अंडा लगाएं क्योंकि इससे बाल खराब भी हो सकता है। अगर आप बालों को प्रोटीन ट्रीटमेंट देना चाहती हैं तो इसमें दही मिलाकर हफ्ते में 1 बार लगा सकती हैं।

Related News