23 JANTHURSDAY2025 10:19:35 PM
Nari

शराब की दुकानें खुलने पर भड़की सिमी गरेवाल, कहा- मुझे उस मूर्ख का नाम बताओ

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 06 May, 2020 11:10 AM
शराब की दुकानें खुलने पर भड़की सिमी गरेवाल, कहा- मुझे उस मूर्ख का नाम बताओ

देश में कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन के इस तीसरे चरण में गृह मंत्रालय द्वारा कई जगह छूट भी दी गई जैसे कि कई जगह शराब की दुकानें खोली गई जिसके बाद लोगों ने किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई ये सब जानते है। इसी को लेकर पहले मलाइका अरोड़ा, कपिल शर्मा व बाकी सेलेब्स नाराज थे वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है। 

सिमी गरेवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे उस मूर्ख का नाम जानना है, जिसने यह निर्णय लिया कि महामारी के बीच शराब की दुकानें खोली जानी चाहिए। 


बीते दिन एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें शराब के नशे में धुत होकर एक व्यक्ति झाड़ियों में गिर जाता है और इस वीडियो को साझा करते हुए सिमी ने लिखा ' लॉकडाउन खुल गया है। सिमी अक्सर सोशल मीडिया पर सोशल मुद्दों पर अपनी राय पेश करती रहती है।

Related News