23 DECMONDAY2024 10:09:53 AM
Nari

बेहद दर्दनाक थी इस एक्ट्रेस की मौत, बदन पर रेंग रहे थे कीड़े

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 27 May, 2021 05:00 PM
बेहद दर्दनाक थी इस एक्ट्रेस की मौत, बदन पर रेंग रहे थे कीड़े

फिल्मी दुनिया बाहर से जितनी ग्लैमरस दिखती है अंदर से उतनी ही दुख भरी है। ऐसे कई स्टार्स है जिन्होंने एक वक्त में फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया लेकिन बाद में वह पाई-पाई के मोहताज हो गए यही नहीं कईयों को मौत भी बेहद दर्दनाक मिली। इन्हीं में से एक थी एक्ट्रेस निशा नूर...इन्हें मौत ऐसी नसीब हुई जिसके बारे में सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। निशा सड़क पर बेसुध मिली थी और उसके बदन पर कीड़े रेंग रहे थे। 

कौन थी निशा नूर?

साउथ एक्ट्रेस निशा नूर बेहद खूबसूरत थी और उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया। उन्होंने 1981 में फिल्म 'टिक! टिक! टिक!', 1990 में फिल्म 'अय्यर द ग्रेट' व 1986 में फिल्म 'कल्याणा अगातिगल' की लेकिन कहते है ना एक वक्त के साथ हर किसी का स्टारडम खत्म होने लगता है बस निशा के साथ भी यही हुआ...ग्लैमरस की दुनिया में निशा को भी काम मिलना बंद हो गया। उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। पैसों की किल्लत की वजह से वह अचानक गायब हो गई। खबरें ये तक आईं कि किसी ने उन्हें वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेल दिया था। कहा तो यह भी जाता है कि इंडस्ट्री में उनका काफी शोषण हुआ लेकिन इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं हुई।
PunjabKesari

दरगाह के बाहर मिली थी निशा नूर

साल 2007 में निशा नूर को एक दरगाह के बाहर पाया गया था। उस वक्त एक्ट्रेस के शरीर पर कीड़े और चींटियां रेंग रही थीं और उन्हें वहां से उठाने वाला अपना कोई नहीं था। उस वक्त निशा अपनी जिंदगी की आखिरी सांसे गिन रही थी। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया तो वहां जाकर उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक निशा को एड्स था। एड्स के चलते उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी।
PunjabKesari

इस तरह कभी सफलता की ऊंचाईयों को छूने वाली एक्ट्रेस निशा इस दुनिया को अलविदा कह गई

Related News