23 DECMONDAY2024 12:56:13 AM
Nari

अभिनव ने श्वेता तिवारी के लिए बढ़ाई मुश्किलें, अब इस मामले को लेकर पहुंचे कोर्ट

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 Jul, 2021 03:39 PM
अभिनव ने श्वेता तिवारी के लिए बढ़ाई मुश्किलें, अब इस मामले को लेकर पहुंचे कोर्ट

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। श्वेता और उनके पति अभिनव कोहली का विवाद किसी से छिपा नहीं है। बीते कुछ हफ्तों पहले अभिनव कोहली ने हाईकोर्ट से अपने बेटे रेयांश को ढूंढने की अपील की थी। जिसमें वह सफल नहीं हो पाए थे। वहीं एक बार फिर अभिनव ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक, अभिनव ने श्वेता के खिलाफ उनकी अंतरिम जमानत रद्द करने की याचिका दायर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनव के वकील का कहना है कि श्वेता अदालत को सूचित किए बिना ही शूटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका चली गई थी। इसलिए अदालत में याचिका दाखिल की है। इस मामले में श्वेता को अपना जवाब देना होगा। 

PunjabKesari

बता दें अभिनव ने श्वेता तिवारी पर आरोप लगाया था कि वह बेटे रेयांश को अकेला छोड़ कर खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग के लिए केपटाउन चली गई हैं। बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है और उसका ख्याल रखने के लिए वो यहां नहीं है। वहीं फादर्स डे पर अभिनव ने एक वीडियो शेयर कर कहा था, 'बहुत कोशिशें की लेकिन मैं हार गया। मैं यह लड़ाई हार गया। जब मेरे बच्चे की मां उसे छोड़ कर चली गई थी और मेरा बच्चा बिना मां-बाप के था डेढ़ महीने के लिए। मैंने बहुत कोशिश की बहुत हाथ पैर मारे लेकिन मैं उससे नहीं मिल सका।' 

 

 

इसके अलावा उन्होंने कहा था, 'मेरे जैसे बहुत सारे आदमी है जो कई लड़ाईयां हार के बैठे हैं लेकिन जंग अभी बाकी है। कई लड़ाईयां हारूंगा मैं लेकिन हर हार से सीखूंगा, हर हार से शक्ति लूंगा हर हार से अगली बार नहीं हारने का तरीका सीखूंगा और लड़ता रहूंगा क्योंकि लड़ना जरूरी है। आज यह मेरे साथ हो रहा है कल मेरे लड़के के साथ होगा। मेरे साथ जो होना है वो हो रहा है लेकिन मेरे लड़के के साथ न हो उसके लिए यह जंग जारी रहेगी।' 

Related News