कोरोना की अभी दूसरी लहर थमी नहीं कि इसी बीच तीसरी लहर की भी खबर आ रही हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है. उनका कहना है कि जिस तरीके से अभी वायरस का प्रकोप है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि तीसरी लहर जरूर आएगी।
इसके लिए हमें अभी से तैयारी रखनी होगी। विजयराघवन ने कोरोना के नए वैरिएंट्स के ज्यादा संक्रामक होने की बात को नकराते हुए कहा है कि नए वैरिएंट्स भी ओरिजिनल वैरिएंट की तरह ही संक्रामक है।
वहीं, इससे पहले अप्रैल महीने में विजयराघवन ने कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर का पीक इस महीने के अंत तक आ सकता है उन्होंने कहा था कि अभी वायरस का ऐसा कोई वैरियंट नहीं है जिस पर वैक्सीन प्रभावी न हों। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वास्तविकता में बहुत बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं जो गंभीर चिंता का विषय है. लेकिन अगर पीक और फॉल पर ध्यान दिया जाए तो इसमें करीब 12 हफ्ते का वक्त लगता है। संपूर्ण रूप में मामलों में कमी आने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगेगा लेकिन हम इस महीने के आखिरी या अगले महीने की शुरुआत में मामले कम होते दखेंगे।