26 APRFRIDAY2024 10:26:34 AM
Life Style

ईमान के लिए 5 साल बाद 'जायरा' ने छोड़ी इंडस्ट्री तो रवीना समेत लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 02 Jul, 2019 12:27 PM
ईमान के लिए 5 साल बाद 'जायरा' ने छोड़ी इंडस्ट्री तो रवीना समेत लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

सुपरहिट फिल्म दंगल में पहलवान गीता फोगाट का रोल निभाने वाली जायरा वसीम ने कुछ ही समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली लेकिन अब 18 वर्षीय जायरा ने एक्टिंग छोड़ने का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। जी हां, उन्होंने अपना करियर शुरु होते ही फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला कर लिया हैं। हालांकि, फैंस के लिए उनका यह फैसला काफी निराशा भरा है।

PunjabKesari

18 साल की जायरा ने कहा फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा 

जायरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, '5 साल पहले मैंने एक फैसला किया जिसने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। जैसे-जैसे मैंने बॉलीवुड में अपने कदम रखे, मेरे लिए बड़े पैमाने पर लोकप्रियता के दरवाजे खुल गए। इस क्षेत्र में मुझे सराहना और प्यार मिला, लेकिन इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर लेकर खड़ा कर दिया।क्योंकि मैंने जाने-अनजाने में अपने ईमान (विश्वास) से बाहर निकलकर बदलाव किए। मैंने ऐसे माहौल में काम जारी रखा जो लगातार मेरे ईमान के साथ दखलअंदाजी कर रहा था, जिसका मजहब के साथ मेरे रिश्ते को खतरा था।मैंने अपने जीवन से सारी बरक खो दी। लगातार इस बात से जूझ रही थी कि अपने ईमान को कायम रख सकूं लेकिन हर बार बुरी तरह विफल रही। मगर आज फिर मैं एक फैसला कर रही हूं, जो दोबारा से मेरी जिंदगी बदल देगा और इंशाह अल्लाह इस बार यह बेहतर होगा!' उनका कहना है कि सफलता, प्रसिद्धि, अधिकार या धन, किसी भी कीमत पर अमन और ईमान से बढ़कर नहीं हो सकते। 

 

जायरा पर भड़की एक्ट्रेस रवीना टंडन

जहां कुछ लोग जायरा के इस फैसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ उनको ट्रोल भी कर रहे हैं। जायरा के इस कदम पर रवीना टंडन ने उनकी सोच की आलोचना की। रवीना ने ट्विटर पर लिखा- कोई फर्क नहीं पड़ता अगर वो लोग जिन्होंने महज 2 फिल्मों में काम किया है, इस इंडस्ट्री के प्रति कृतज्ञता महसूस नहीं करते हैं कि उन्हें यहां क्या-क्या मिला है। आशा करिए कि वो शांति के साथ यहां से निकल जाएं और अपनी पुरानी सोच को खुद तक ही सीमित रखें।' 

PunjabKesari

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने जायरा के फैसले को कहा सही

वही, बॉलीवुड में #Metoo अभियान चलाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने भी इस पर अपना बयान दिया। उन्होंने जायरा वसीम के निर्णय को सही बताया हैl एक इंटरव्यू में तनुश्री ने कहा, ’जब मैंने जायरा वसीम का पूरा लेख पढ़ा तब मेरे जेहन में आया कि वह बच्चों के लिए कोई स्पिरिचुअल लीडर हैं या वह बच्चों को अल्लाह और कुरान के सही मायने बताएंगीl मुझे लगता है कि ईश्वर ने बॉलीवुड में मात्र उन्हें कुछ समय के लिए इसलिए रखा था कि वह आगे चलकर कुछ बड़ा करेंl मैं उनका पोस्ट पढ़ती रहींl उसमें एक चुंबकीय शक्ति हैंl इसके माध्यम से ईश्वर आपसे कुछ कहना चाहता हैं l'

 

ट्वीट अकाउंट हैक होने की खबर को कहा झूठा

वही, इस बीच ऐसी खबरें भी सुनने को मिल रही थी कि जायरा ने यह पोस्ट शेयर नहीं की उनका अकाउंट हैक हुआ है हालांकि अब जायरा ने इस बात पर फिर ट्वीट किया है। जायरा ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं इस बात की पुष्टि करती हूं कि मेरा कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट न तो हैक हुआ था, और न हैक हुआ है और इन्हें मैं निजी तौर पर ही हैंडल कर रही हूं। कृपा करके बाकी की बातों को शेयर करने से और उन पर यकीन करने से बचें। शुक्रिया' 

PunjabKesari

जायरा को यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी

जायरा के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई। एक यूजर ने लिखा, सोशल मीडिया भी इस्लाम में हराम है.. इससे भी दूर हो जल्दी। अन्य ने लिखा, Mohtarma how did Allah allow you to use Twitter? Or mobile phones? वही एक ने तो उन्हें burkha पहनकर घर बैठने को कह दिया। Twitter is also haram in islam bibi , stay at home wearing burkha !

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


बता दें कि साल 2016 में जायरा ने फिल्म दंगल से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसके लिए उन्हें Best Supporting Actress का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। फिर 2017 में जायरा फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में नजर आईं, जिसके लिए उन्हें ‘फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक’ का अवॉर्ड मिला।  

Related News