26 APRFRIDAY2024 11:18:49 AM
Nari

बेस्ट फ्रैंड हो गई है नाराज, मनाने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

  • Updated: 03 Feb, 2017 03:34 PM
बेस्ट फ्रैंड हो गई है नाराज, मनाने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

रिलेशनशिप: दोस्ती में अगर प्यार है तो छोटी-मोटी तकरार भी होती रहती है। अगर आपकी बेस्ट फ्रैंड आपसे नाराज हो गई है या गुस्सा हो गई है तो इसका ये मतलब नहीं है कि आप उसे इग्नौर कर दें, बल्कि उसे मनाएं। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप अपनी रूठी हुई बेस्ट फ्रैंड को आसानी से मना सकते हैं।

 

1. अपनी गलती मानें

जब दोस्ती में तकरार हो जाए तो यह बात मान लें कि गलती कभी एक की नहीं बल्कि दोनों तरफ से होती है। पहले अपनी गलती मानें और बाद में उसे मनाएं।

2. माफी मांगने में देर न करें

अपनी गलती और माफी मांगने के लिए देर न करें। शब्दों को गोल मोल न करके सीधे तौर पर माफी मांगे।

3. उनकी बात भी सुनें

उनकी बात भी ध्यान से सुनें। उनकी बातों को बीच में से न काटें। इससे एक दूसरे के मन में जो गुस्सा हैं वो खत्म हो जाएंगा।

4. झूठ ना बोले

अपने फ्रैंड को सारी बात खुल कर बताएं। उनसे कुछ छुपाने से आपको मुश्किल हो सकती है। हो सकता है आपको यह सब बातें छुपाने के लिए झूठ का सहारा भी लेना पड़े। यही झूठ आपके लिए मुसीबतों का कारण बन सकता है। 

5. जबरदस्ती न करें

माफ करने के लिए फ्रैंड पर किसी तरह का कोई दवाब न डालें। उसे इसके लिए धमकाएं न। यह निर्णय उसी पर छोड़ दें। 

Related News