26 APRFRIDAY2024 11:02:34 AM
Nari

टूथपेस्ट से करें प्रैग्नेंसी टेस्ट

  • Updated: 17 Dec, 2016 06:09 PM
टूथपेस्ट से करें प्रैग्नेंसी टेस्ट

टूथपेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट इन हिंदी : मां बनने का अहसास किसी भी महिला के लिए सबसे खुशी का पल होता है। गर्भवती होने का हल्का सा अंदेशा मिलते ही वह जानने के लिए उत्सुक हो जाती हैं कि वह सच में मां बनने वाली है। इसके लिए वह प्रैग्नेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल करती हैं लेकिन आप टूथपेस्ट की मदद से भी प्रैग्नेंसी टेस्ट कर सकती हैं। 

 

आइए जानते हैं कैसेः

जरूरी सामान
1. एक डिस्पोजेबल गिलास
2. एक चम्मच टूथपेस्ट (सफेद रंग का)

 

कैसे करें प्रैग्नेंसी की जांच
1. प्रैग्नेंसी टेस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको सुबह का पहला यूरिन चाहिए।
2. गिलास में अपने यूरिन को डालें।
3. इसके बाद अपने यूरिन में एक चम्मच टूथपेस्ट मिला दें।  जब दिखने लगे ये लक्षण तो तुरंत कर लें प्रैग्नेंसी टेस्ट

4. यूरिन में टूथपेस्ट डालने के बाद अगर आपका यूरिन नीले रंग का हो जाए या फिर अगर सारा झाग एक साथ इक्ट्ठा हो जाए इसका मतलब आप गर्भवती है।
 
लेकिन यह बात 100 प्रतिशत सच नहीं है, कभी-कभी सच का पता नहीं चल पाता। जैसे कि अगर यूरिन को लंबे समय तक छोड़ दें तो इसका रंग धीरे-धीरे बदलता रहता है। 2-3 बार की गई कोशिश में इसका पता चल सकता है लेकिन इसका कोई निर्धारित समय नहीं है।

Related News