26 APRFRIDAY2024 10:53:42 PM
Nari

लौकी ही नहीं इसके छिलकों में भी हैं कई चमत्कारी गुण

  • Updated: 13 May, 2017 01:48 PM
लौकी ही नहीं इसके छिलकों में भी हैं कई चमत्कारी गुण

पंजाब केसरी (ब्यूटी) : गर्मियों में अक्सर धूप की वजह से स्किन टैनिंग हो जाती है। ऐसे में महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन कुछ घरेलू नुस्खोें से भी टैनिंग की समस्या को दूर किया जा सकता है। इसके लिए लौकी कि छिलकों का इस्तेमाल करें जिससे टैनिंग की समस्या दूर होती है और इससे शरीर की कई परेशानियों से भी राहत मिलती है। आइए जानिए लौकी के छिलकों के फायदों के बारे में


1. टैनिंग
PunjabKesari
धूप में अक्सर चेहरे पर टैनिंग की समस्या हो जाती है। ऐसे में लौकी के छिलकों को पीस कर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाने से फायदा होता है। लौकी में विटामिन सी होता है जो त्वचा की कई समस्याओं को दूर करता है।

2. तलवों में जलन
PunjabKesari
गर्मियों में पैरों के तलवों पर जलन होने लगती है। इसके लिए लौकी के छिलकों को तलवों पर मलें जिससे राहत मिलेगी।

3. बवासीर 
लौकी बवासीर के इलाज में भी उपयोगी है। इसके लिए आप लौकी के छिलके को सुखाकर पीस लें, रोजाना सुबह-शाम एक चम्मच ठंडे पानी के साथ लेने से फायदा होता है।
 

Related News