26 APRFRIDAY2024 12:23:12 AM
Nari

पेडिक्योर से लेकर पैरों की बदबू को ऐसे करें दूर!

  • Updated: 30 Jan, 2017 03:46 PM
पेडिक्योर से लेकर पैरों की बदबू को ऐसे करें दूर!

ब्यूटी: चेहरे के साथ-साथ होंठों, पैरों की खूबसूरती काफी मायने रखती है। अगर आपके पैर ही सुंदर नहीं होते है तो आपकी चेहरे की खूबसूरती की कोई वैल्यू नहीं होगी। अक्सर लड़कियां बहुत से ट्रीटमेंट करवा कर अपनी स्किन से जुड़ी हर प्रॉबल्म का समाधान निकाल लेती है। परन्तु पैरों को ऐसे ही रहने देती है, जिससे पैर धीरे-धीरे गंदे लगने लगते है, इन पर कोई फुटवियर भी अच्छी नहीं लगती है। अगर आप अपने पैरों को सुंदर दिखाना चाहती है तो अपने पैरों की खास केयर करें। आज हम आपको पैरों से जुड़ी कुछ समस्या को दूर करने के उपाय बताएंगे। 


1. फुट सोक 

एप्पल विनेगर, नींबू और शहद को मिक्स कर पैरों पर लगाएं। 

2. स्क्रबिंग 

प्यूमिक स्टोन या एक अच्छे ब्रश से पैरों की डेड स्किन साफ करें। 

3. फुट क्रीम 

एक अच्छी फुट क्रीम से पैरों को नमी दें। रात को क्रीम लगाकर मोजे पहनकर सोएं। 

4. पेडिक्योर 

पैरों का समय-समय पर पेडिक्योर करते रहें। इससे पैरों पर मौजूद गंदगी दूर होगी। इसके बाद पैरों को मॉइश्चराइजर जरूर करें। 

5. नेलपॉलिश को ब्रेक दें

नेलपॉलिश पैरों में मॉइश्चर खींच लेती है। इसलिए इसका कम ही इस्तेमाल करें। 

6. पैरों की बदबू से बचें 

अक्सर पैरों में ज्यादा समय तक जूते पहनें रहने से पैरों से बदबू आने लगती है। ऐसे में पैरों की बदबू को दूर करने के लिए अपने पैरों को रोज भीगे वाइप से साफ करें। 
 

Related News