26 APRFRIDAY2024 8:33:07 AM
Nari

सॉफ्ट स्किन पाने के लिए घर पर नैचुरल तरीके से तैयार करें Shaving Cream

  • Updated: 22 May, 2018 05:30 PM
सॉफ्ट स्किन पाने के लिए घर पर नैचुरल तरीके से तैयार करें Shaving Cream

पुरूष शेविंग के लिए मार्कीट की बनी मंहगी-मंहगी क्रीमों का इस्तेमाल करते हैं। इनमें कई तरह फाॅम, जैल और केमिकल मिले होने के कारण ये स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप सॉफ्ट स्किन पाना चाहते हैं तो घर पर तैयार की हुई शेविंग क्रीम ट्राई करके देखें। इसे यूज करने पर किसी तरह का साइड इफैक्ट भी नहीं होगा और इसे बनाने के लिए इतना खर्च भी नहीं होगा। आइए जानिए नैचुरल शेविंग क्रीम बनाने का तरीका।

PunjabKesari

शेविंग क्रीम बनाने के लिए सामग्री
बादाम या जैतून तेल- 2 टेबलस्पून 
शीया बटर- 1/3 कप 
नारियल का तेल- 1/3 कप

शेविंग क्रीम बनाने की विधि
इसे बनाने के लिए पैन में नारियल तेल और शीया बटर डाल कर धीमी आंच पर पिघला लें। फिर इसमें बादाम या जैतून तेल मिला कर धीमी आंच पर हिलाते हुए इसे गर्म करें। फिर इसे बाऊल में निकाल कर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। इसे तब तक फ्रिज में रखें जब तक पूरी तरह जम न जाए। अब इसे शेविंग के लिए इस्तेमाल करें।

सावधानी
इसे आप लंबे समय तक यूज कर सकते हैं लेकिन इसमें पानी मिल जाने पर यह खराब हो सकता है। इसलिए इसे पानी से बचा कर रखें।
 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News