26 APRFRIDAY2024 8:04:10 AM
Nari

इस 1 तरीके से हफ्ते भर में पाएं झड़ते बालों से छुटकारा

  • Updated: 18 Aug, 2017 09:56 AM
इस 1 तरीके से हफ्ते भर में पाएं झड़ते बालों से छुटकारा

बाल गिरने से रोकने के लिए करी पत्ते : महिलाओं को लंबे और खूबसूरत बाल बहुत पसंद होते हैं लेकिन मानसून के इस मौसम में बालों में नमी बनी रहती है जिस वजह से बाल झड़ने लगते हैं। ऐसे में महिलाएं कई तरह के शैम्पू और तेल का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इन सब से भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में करी पत्तों का इस्तेमाल करके झड़ते बालों की समस्या को रोका जा सकता है। करी पत्ते जोकि खाने का स्वाद बढ़ाने में मदद करते हैं। ऐसे में इन्हें बालों को मजबूत बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानिए कैसे इन्हें बालों पर यूज किया जा सकता है।

सामग्री
कुछ करी पत्तियां
PunjabKesariआधा कप पानी
PunjabKesariआधा कप दही
PunjabKesariशैम्पू


इस्तेमाल करने का तरीका
इसके लिए करी पत्तों में पानी मिलाकर इसे पीस लें और पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और इससे सिर की 20-25 मिनट तक मालिश करें। कुछ देर लगाने के बाद बालों को शैम्पू से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2 बार दोहराने से बाल मजबूत होंगे और झड़ने बंद हो जाएंगे

 

Related News