26 APRFRIDAY2024 9:13:05 PM
Nari

यूरिन में बनने वाली झाग देती हैं इन 5 बीमारियों के संकेत

  • Updated: 10 Aug, 2017 12:26 PM
यूरिन में बनने वाली झाग देती हैं इन 5 बीमारियों के संकेत

दिन भर में लोग जितना पानी पीते हैं वह सारा यूरिन के रास्ते शरीर से बाहर निकल जाता है। यूरिन के रास्ते शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं जिससे किडनी स्वस्थ रहती है। कई बार यूरिन में झाग बनने लगती है और काफी दुर्गंध के साथ इसका रंग भी गहरा होता है। ऐसा सिर्फ शरीर में पानी की कमी और शराब को सेवन करने से होता है लेकिन अगर रोजाना ही यूरिन में झाग बनने लगे तो यह किसी न किसी शारीरिक समस्या का संकेत है। आइए जानिए किन कारणों की वजह से यूरिन में झाग बनती है।

1. तनाव
जिन लोगों को अधिक मानसिक तनाव होता है उन्हें यूरिन की यह समस्या हो सकती है। एलब्यूमिन नाम का एक प्रोटीन जो यूरिन में पाया जाता है, अधिक तनाव लेने के कारण यह प्रोटीन किडनी से बाहर निकलने लगता है जिससे यूरिन में झाग बनती है।
PunjabKesari2. गर्भावस्था
प्रैग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। इस दौरान किडनी पर काफी दबाव पड़ता है जिस वजह से इसमें मौजूद प्रोटीन शरीर से बाहर निकलता है और यूरिन में झाग बनने लगती है।
PunjabKesari3. हार्ट प्रॉब्लम
अगर यूरिन में दुर्गंध और झाग बनने लगे तो यह दिल की बीमारी के संकेत भी हो सकते हैं। ऐसे में इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुंरत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
PunjabKesari4. इंफैक्शन
यूरिन इंफैक्शन जिसे यूटीआई भी कहते हैं, इस वजह से भी यूरिन में झाग बनने लगती है। यह समस्या ज्यादातर महिलाओं में ही देखने को मिलती है।
5. किडनी प्रॉब्लम
किडनी में पत्थरी या इसके अस्वस्थ होने की वजह से भी यूरिन में झाग बनती है।

Related News