11 MAYSATURDAY2024 2:34:01 AM
Nari

खाना पकाने के अलावा नमक को करें ऐसे इस्तेमाल

  • Updated: 13 Jan, 2017 02:51 PM
खाना पकाने के अलावा नमक को करें ऐसे इस्तेमाल

इंटीरियर डैकोरेशन: नमक का इस्तेमाल तो सदियों से किया जा रहा है। नमक को खाना पकाने के अलावा और भी दूसरे कामों में प्रयोग किया जा सकता है। आज हम आप बताएंगे कि नमक को और भी कई कामों में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके बारे में आपको शायद ही पता होगा।

 

1. फलों को ताजा रखें

फलों को नमक वाले पानी में डुबो दें। इसके बाद उन्हें बिना पोछें रख दें। ऐसा करने से फल ज्यादा दिन तक ताजा रहते हैं।

2. किचन सिंक साफ करें

अगर आपके घर का किचन सिंग गंदा हो गया है तो इसे गर्म पानी में नमक मिलाकर सिंक को साफ करें। ऐसा करने से सिंक अच्छी तरह साफ हो जाएगा।

3. दाग-धब्बों को दूर करें

नमक के इस्तेमाल से आप दाग-धब्बों से बहुत आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। पानी में नमक का गाढ़ा घोल बना लें। फिर इसे दाग वाली जगह पर हल्के हाथों से रगड़ें। इसके अलावा फीके कपड़ों में चमक लाने के लिए भी नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

4. जल जाने पर

अगर आपकी त्वचा जल गई है तो नमक आपको तुरंत राहत देने का काम कर सकता है। नमक को आप जले हुए स्थान पर लगा लें और किसी चीज की मदद से ढक लें।

5. दांतों के लिए

अगर आप सफेद और चमकदार दांत चाहते है तो ऐसे में आप नमक का इसतेमाल कर सकते हैं। नमक और बेकिंग पाऊडर को मिलाकर दांतों पर मंजन किया जा सकता है। इसके अलावा आप नमक को पानी में मिलाकर भी गरारे कर सकते हैं। ऐसा करने से मुंह से बदबू आनी बंद हो जाती है ।

Related News