26 APRFRIDAY2024 4:57:00 PM
Life Style

रिटायरमेंट के बाद इस आलीशान घर में रहते है रतन टाटा, देखिए तस्वीरें

  • Updated: 31 Dec, 2017 10:52 AM
रिटायरमेंट के बाद इस आलीशान घर में रहते है रतन टाटा, देखिए तस्वीरें

भारत के टॉप बिजनेसमेन की लिस्ट में शामिल टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन नवल टाटा को भला कौन नहीं जानता। टाटा ग्रुप को उसकी ऊंचाइयों पर पहुंचाने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था। अपने लाइफस्टाइल और रहन-सहन को लेकर दुनियाभर में फेमस रतन टाटा मुंबई के कोलाबा में समुद्र किनारे सफेद रंग के बंगले में रहते है। बिजनेस की दुनिया में एक अलग मुकाम बनाने वाले रतन टाटा का घर बेहद खूबसूरत है। आइए जानते है रतन नवल टाटा के इस बंगले के बारे में कुछ खास बातें।

PunjabKesari

रतन टाटा का मुंबई में स्थित घर अपनी खूबसूरती और वास्तुकला के लिए फेमस है। समुद्र के किनारे टाटा जी का यह घर किसी आइलैंड से कम नहीं लगता है। रतन टाटा ने अपने इस घर को खुद डैकोरेट करवाया है।

PunjabKesari

पूरी तरह सफेद रंग का यह बंगला 13,350-sq-ft तक फैला हुआ है। रिटायरमेंट से पहले ही रतन टाटा ने इस घर को अपनी जरूरतों के हिसाब से डिजाइन करवाया था।

PunjabKesari

कोलाबा पोस्ट ऑफिस के पीछे बने इस बंगले के बेसमेंट में पार्किग बनाई गई है, जिसमें 10-12 कारें पार्क की जा सकती हैं। बंगले के बाहर बने खूबसूरत गार्डन में रतन टाटा एक्सरसाइज करते हैं और अपने डॉगी को टहलाते हैं। इसके अलावा इस घर में एक खूबसूरत मंदिर भी बनाया हुआ है।

PunjabKesari

3 फ्लोर के इस बंगले को  7 लेवल में बांटा गया है। फर्स्ट फ्लोर के निचले हिस्से में लिविंग रूम और ऊपरी हिस्से में सन डेक है और इसके साथ ही इसमें स्टडी रूम भी बनाया गया है।

PunjabKesari

दूसरे फ्लोर के निचले हिस्से में 3 बेडरूम और ऊपरी हिस्से में एक लाइब्रेरी है। इसके साथ ही तीसरे फ्लोर के निचले हिस्से में मीडिया रूम, बेडरूम और 1 जिम है। इसके उपर स्विमिंग पूल, लाउंज और सन डेक बने है।

PunjabKesariPunjabKesariPunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News