27 APRSATURDAY2024 2:15:41 AM
Life Style

बौद्ध संत के शव की तस्वीरों ने भिक्षुओं को कर दिया हैरान

  • Updated: 24 Jan, 2018 12:04 PM
बौद्ध संत के शव की तस्वीरों ने भिक्षुओं को कर दिया हैरान

कहते हैं कि जब किसी इंसान के शरीर से उसके प्राण निकल जाते हैं तो इसकी मृत देह भी कुछ देर बाद खराब होने लगती है। यही कारण है कि अलग-अलग धर्म के रिति-रिवाज के अनुसार शव को या तो जला दिया जाता है या फिर दफना दिया जाता है। क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि किसी का शरीर दफनाने के बाद भी पहले जैसा दिखाई दे सकता है, नहीं तो आपको बता दें कि यह बात सच है। थाइलैंड में एक बौद्ध भिक्षु संत का शव उनके निधन के 2 महीने बाद भी देखने को वैसा ही है, जैसा उनको दफनाने के समय था। 
PunjabKesari

सोशल मीडियो भर इस शव की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं,जो हर किसी को हैरानी में डाल रही हैं। बौद्ध भिक्षुओं के इस गुरू का नाम लुआंग फोर पियान था, जिनकी दो महीने पहले 92 साल में उनकी मृत्यु हो गई। अब दोबारा किसी रस्म को निभाने के लिए उनके दफनाए गए शव को जब बाहर निकाला गया तो खुद भिक्षु भी उनका मुस्कुराता चेहरा देख कर हैरान रह गए। देखने में ऐसा लग रहा था कि जैसे वह गहरी नींद में सो रहे हों। 

PunjabKesari
उनके भक्तों का यह मानना है कि इस संकेत इस बाक की तरफ इशारा करते हैं कि उनके गुरु को मौक्ष मिल गया है।

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News